हीरो मोटोकॉर्प ने उतारी तीन नई बाइक, ये है कीमत और खास फीचर

By रजनीश | Published: May 1, 2019 04:32 PM2019-05-01T16:32:11+5:302019-05-01T16:32:11+5:30

हीरो मोटोकॉर्प एंट्री लेवल तथा 150 सीसी के कम वाली कैटेगरी में घरेलू बाजार में शीर्ष स्थान पर है लेकिन 150 सीसी से अधिक वाली कैटेगरी में अभी कंपनी की उपस्थिति ज्यादा मजबूत नहीं है..

Hero XPulse 200, XPulse 200T, Xtreme 200S Launch know the Price and Features | हीरो मोटोकॉर्प ने उतारी तीन नई बाइक, ये है कीमत और खास फीचर

तीनों ही बाइक में 5 स्पीड गियर दिया गया है।

दोपहिया बनाने वाली देश की सबसे बड़ी कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने बुधवार को तीन नई प्रीमियम बाइक बाजार में उतारी। इन बाइक की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 94 हजार रुपये से शुरू होकर 1.05 लाख रुपये के बीच है। 200 cc  इंजन वाले एक्स पल्स 200टी की कीमत 94 हजार रुपये, एक्स पल्स 200 की कीमत 97 हजार रुपये और एक्सट्रीम 200एस की कीमत 98,500 रुपये है। एक्स पल्स की फ्यूएल इंजेक्शन वाले संस्करण की कीमत 1.05 लाख रुपये है।

कंपनी ने कहा कि वह प्रीमियम कैटेगरी के बाइक की बुकिंग जल्दी ही शुरू करेगी और अगले कुछ सप्ताह में इनकी बिक्री शुरू हो जाने का अनुमान है। अब एक्स कैटेगरी में कंपनी के चार बाइक बाजार में हैं। कंपनी ने पिछले साल त्योहारी मौसम में एक्सट्रीम 200आर को उतारा था। कंपनी के सेल्स प्रमुख संजय भान ने संवाददाताओं को कहा, ‘‘हम प्रीमियम श्रेणी में अपनी उपस्थिति क्रमिक तौर पर बढ़ाना चाहते हैं। इस श्रेणी में शीर्ष पर पहुंचना या अगले तीन से चार साल में शीर्ष के करीब पहुंचना रातों रात नहीं हो सकता है, यह दीर्घकालिक योजना है।’’

उन्होंने कहा कि प्रीमियम कैटेगरी में अग्रणी बनने के लिये कंपनी अधिक मजबूत इंजन के साथ और मॉडल उतारेगी। भान ने कहा, ‘‘कंपनी ब्रांड बनाने के लिये निवेश करना जारी रखेगी और इस श्रेणी में 400 से 450 सीसी तक के इंजन के साथ मॉडल पेश करेगी।’’ 150 सीसी से अधिक के इंजन वाली प्रीमियम श्रेणी का सालाना करीब 30 लाख बाइक का बाजार है। हीरो मोटोकॉर्प एंट्री लेवल तथा 150 सीसी के कम वाली कैटेगरी में घरेलू बाजार में शीर्ष स्थान पर है लेकिन 150 सीसी से अधिक वाली कैटेगरी में अभी कंपनी की उपस्थिति ज्यादा मजबूत नहीं है।

हीरो एक्स पल्स 200, एक्स पल्स 200टी और एक्सट्रीम 200एस तीनों ही बाइक 200 सीसी एयर कूल्ड इंजन के साथ आएंगी। इनमें टू वाल्व, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो कि 17 एनएम का टॉर्क जनरेट करेगा। एक्स पल्स 200टी और एक्सट्रीम 200एस में कार्ब्यूरेटर दिय गया है जबकि एक्स पल्स 200 में फ्यूल इंजेक्शन का विकल्प भी दिया गया है।

तीनों ही बाइक में 5 स्पीड गियर दिया गया है। इसके अलावा नई एक्स पल्स में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है जो स्मार्टफोन से ब्लूटूथ के जरिए कनेक्ट हो जाता है। डिस्क ब्रेक के साथ ही हीरो सिंगल चैनल एबीएस देता है। बाइक में हाई माउंटेड मडगार्ड के साथ ही हाई माउंटेड साइलेंसर दिया गया हो जो ऑफ रोडिंग को शानदार बनाने के उद्देश्य से दिया गया है। 

पीटीआई इनपुट के साथ

Web Title: Hero XPulse 200, XPulse 200T, Xtreme 200S Launch know the Price and Features

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे