Hero प्रेमियों के लिए खुशखबरी- आ रही है BS-6 Splendor iSmart, जानें क्या है खास

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 8, 2019 05:21 PM2019-09-08T17:21:13+5:302019-09-08T17:21:13+5:30

BS-6 एमिशन नॉर्म्स अप्रैल 2020 से लागू हो जाएंगे। इसके चलते कई कार और बाइक निर्माता कंपनियां तेजी से BS-6 आधारित वाहनों पर ध्यान केंद्रित कर रही हैं और अपने पुराने और सफल मॉडलों को नए एमिशन नार्म्स के मुताबिक ढाल रहे हैं।

Hero Splendor BS6 dispatch to dealer starts Launch soon | Hero प्रेमियों के लिए खुशखबरी- आ रही है BS-6 Splendor iSmart, जानें क्या है खास

प्रतीकात्मक फोटो

HighlightsBS-6 पर आधारित आने वाली स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 के वर्तमान मॉडल में 109.15 सीसी का इंजन दिया गया है।अभी सड़कों पर दौड़ रही यह बाइक 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है।

हीरो मोटोकॉर्प अपनी लोकप्रिय बाइक स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 का BS-6 मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। यह हीरो की पहली BS-6 बाइक होगी। नए एमिशन नॉम्स के अनुरूप बनी यह बाइक पहले से बिक रही बाइक से 5 से 7 हजार रुपये तक महंगी होने की उम्मीद है।

हीरो मोटोकॉर्प ने जून में इस बाइक के लिए इंटरनेशनल सेंटर फॉर ऑटोमोटिव टेक्नॉलॉजी (ICAT) से BS-6 सर्टिफिकेट प्राप्त कर लिया था। जब हीरो मोटोकॉर्प को यह सर्टिफिकेट मिला था उस समय भी इस बात की भी खूब चर्चा हुयी थी कि ICAT सर्टिफिकेट पाने वाली यह देश की पहली टू-व्हीलर कंपनी बन गई थी।

BS-6 पर आधारित आने वाली स्प्लेंडर आईस्मार्ट 110 के वर्तमान मॉडल में 109.15 सीसी का इंजन दिया गया है। अभी सड़कों पर दौड़ रही यह बाइक 4-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। BS-6 मॉडल में भी किसी बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं है।

जितनी भी कंपनियां अपने किसी पुराने मॉडल को BS-6 मानक के अनुरुप ढाल रहे हैं उनमें किसी में बड़े बदलाव की अब तक कोई खबर नहीं है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी नई स्प्लेंडर को अपने डीलरशिप के लिए डिस्पैच करना भी शुरू कर दिया है। 

हाल ही में होंडा की स्कूटी एक्टिवा के भी BS-6 मॉडल के लॉन्च होने की चर्चा है लेकिन उसमें भी किसी बड़े बदलाव की खबर नहीं आई है। थोड़े बहुत कुछ कॉस्मेटिक बदलाव की खबर जरूर है।

Web Title: Hero Splendor BS6 dispatch to dealer starts Launch soon

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे