हीरो ने लॉन्च किया स्प्लेंडर का स्पेशल एडिशन, रखा गया सुरक्षा का खास ख्याल

By रजनीश | Published: May 25, 2019 06:16 PM2019-05-25T18:16:20+5:302019-05-25T18:16:20+5:30

हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपने स्कूटी और मोटरसाइकिल में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (आईबीएस) दिया है। आईबीएस सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण फीचर है।

Hero Splendor 25 Years Special Edition launch price Rs 57k | हीरो ने लॉन्च किया स्प्लेंडर का स्पेशल एडिशन, रखा गया सुरक्षा का खास ख्याल

25 साल पूरे होने पर स्प्लेंडर का यह स्पेशल एडिशन है।

हीरो की बाइक स्प्लेंडर ने सफलता पूर्वक अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। 25 वें सालगरिह पर हीरो मोटोकॉर्प ने इसका स्पेशल एडिशन लॉन्च किया है। नई हीरो स्प्लेंडर स्पेशल एडिशन की एक्स शोरूम कीमत 56,600 रुपए रखी गई है।

स्पेशल एडिशन पुराने स्प्लेंडर प्लस के प्लेटफॉर्म पर ही आधारित है लेकिन नई बाइक में कई कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। नई बाइक में ऑरेंज और गोल्ड ग्राफिक्स दिया गया है। हैलोजन हेडलैम्प के साथ फ्रंट एओएच दिया गया है। रियर शॉक एडजस्टबल फीचर के साथ हैं।

इसमें मैकेनिकल बदलाव कुछ नहीं है। स्पेशल एडिशन स्प्लेंडर 97 सीसी सिंगल सिलिंडर इंजन के साथ आता है जो 8.36बीएचपी की ताकत प्रदान करता है। यह 8.05 एनएम का टॉर्क प्रदान करता है।

बाइक के फ्रंट और रियर में 18 इंच का एलॉय दिया गया है जिसमें ट्यूबलेस टायर दिया गया है। हीरो मोटोकॉर्प ने हाल ही में अपने स्कूटी और मोटरसाइकिल में इंटीग्रेटेड ब्रेकिंग सिस्टम (आईबीएस) दिया है। आईबीएस सुरक्षा के लिहाज से महत्वपूर्ण फीचर है। इस फीचर का फायदा यह है कि जब पीछे का ब्रेक लगाया जाता है तो यह अगले पहिए में भी धीरे-धीरे ब्रेक लगाता है।   

नई बाइक की कीमत इसके पुराने मॉडल की तुलना में 3,540 रुपये ज्यादा रखी गई है। देखा जाए तो किसी एक मॉडल के लिए 25 सालों से लगातार लोकप्रिय बने रहना काफी लंबा समय होता है लेकिन स्प्लेंडर ने इसमें सफल रही है।

Web Title: Hero Splendor 25 Years Special Edition launch price Rs 57k

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे