चाहकर भी नहीं खरीद पाएंगे हीरो की ये 4 टू-व्हीलर्स, कंपनी ने किया बंद

By रजनीश | Published: April 7, 2020 07:26 PM2020-04-07T19:26:32+5:302020-04-07T19:26:32+5:30

देखा जाए तो हीरो की कोई बाइक कम्यूटर सेगमेंट से ऊपर के सेगमेंट में कुछ ज्यादा सफल नहीं हो सकीं लेकिन कम्यूटर सेगमेंट में हीरो की बाइक्स ने जबरदस्त नाम कमाया।

Hero MotoCorp Discontinues 4 Models In India | चाहकर भी नहीं खरीद पाएंगे हीरो की ये 4 टू-व्हीलर्स, कंपनी ने किया बंद

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsहीरो की सबसे पॉवरफुल इंजन वाली बाइक की बात करें तो वह है एक्सपल्स 200 जो कि हीरो का पहला 200सीसी इंजन वाला मॉडल है जिसे कंपनी ने बीएस6 में अपग्रेड किया था। कम्यूटर सेगमेंट से ऊपर देखें तो एक्सट्रीम 200R की डिमांड अच्छी रही है, जबकि एक्सपल्स 200T और एक्सट्रीम 200S को लोगों ने उतना ज्यादा नहीं पसंद किया। 

दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी हीरो ने अपने 4 गाड़ियों को बंद कर दिया। इनमें ग्लैमर, पैशन एक्सप्रो बाइक और मएस्ट्रो (Maestro 110) और ड्यूट (Duet) स्कूटर शामिल हैं। कंपनी इन चारों ही टू-व्हीलर्स को नए एमिशन नॉर्म्स बीएस6 में अपग्रेड करने की तैयारी में नहीं है। 

हीरो ने इन सभी टू-व्हीलर्स को अपनी ऑफिशियल वेबसाइट से हटा लिया है। इसके साथ ही कंपनी ने  एक्सट्रीम लाइनअप की एक्सट्रीम 200T, एक्सट्रीम 200R और एक्सट्रीम 200S को भी वेबसाइट से हटा दिया है। हालांकि 200cc वाले इन तीनों मॉडल्स को कंपनी बीएस6 में अपग्रेड करके दोबारा लॉन्च कर सकती है। 

हीरो ने ग्लैमर FI, पैशन प्रो i3S और स्पलेंडर प्रो i3S को बीएस6 में अपग्रेड कर दिया है। अब इन बाइक्स को ग्लैमर BS6, पैशन प्रो BS6 और स्पलेंडर प्रो BS6 नाम से पेश किया गया है। 

फिलहाल हीरो की सबसे पॉवरफुल इंजन वाली बाइक की बात करें तो वह है एक्सपल्स 200 जो कि हीरो का पहला 200सीसी इंजन वाला मॉडल है जिसे कंपनी ने बीएस6 में अपग्रेड किया था। कम्यूटर सेगमेंट से ऊपर देखें तो एक्सट्रीम 200R की डिमांड अच्छी रही है, जबकि एक्सपल्स 200T और एक्सट्रीम 200S को लोगों ने उतना ज्यादा नहीं पसंद किया। 

यही वजह है कि कंपनी इन तीनों मॉडल्स को बीएस6 में अपग्रेड करने के बजाय इनमें से चुनिंदा बाइक को ही बीएस6 में अपग्रेड करे। इसके साथ ही हीरो अपनी पहली 160सीसी बाइक एक्स्ट्रीम 160R के साथ प्रीमियम कम्यूटर मोटरसाइकल सेगमेंट में वापसी की है। 

हीरो की इस नई बाइक को वेबसाइट पर लिस्ट किया गया है। एक्सट्रीम 160R अप्रैल में लॉन्च होने वाली थी, लेकिन कोरोना के चलते इसे लॉन्च नहीं किया जा सका। इस बाइक की टक्कर बजाज की पल्सर NS160, सुजुकी की जिक्सर और टीवीएस की अपाचे RTR 160 4V जैसी मोटरसाइकल से होगी। 

देखा जाए तो हीरो की कोई बाइक कम्यूटर सेगमेंट से ऊपर के सेगमेंट में कुछ ज्यादा सफल नहीं हो सकीं लेकिन कम्यूटर सेगमेंट में हीरो की बाइक्स ने जबरदस्त नाम कमाया। कम्यूटर सेगमेंट में हीरो की बाइक्स अपने बेहतरीन माइलेज और टिकाऊ परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती हैं।

Web Title: Hero MotoCorp Discontinues 4 Models In India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे