हीरो ने भारत में लॉन्च किया मैस्ट्रो एज 125 और हीरो प्लेजर प्लस 110 स्कूटर, इनसे है टक्कर

By रजनीश | Published: May 13, 2019 07:32 PM2019-05-13T19:32:24+5:302019-05-13T19:32:24+5:30

पिछले कुछ महीनों में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में धीरे-धीरे गिरावट आई है लेकिन कंपनी को उम्मीद है कि हीरो मैस्ट्रो एज 125 और हीरो प्लेजर 110 के भारत में लॉन्च होने से उनकी बिक्री बढ़ेगी।

Hero Maestro Edge 125 and Pleasure Plus 110 Launched In India Prices Start At ₹ 47,300 | हीरो ने भारत में लॉन्च किया मैस्ट्रो एज 125 और हीरो प्लेजर प्लस 110 स्कूटर, इनसे है टक्कर

हीरो मैस्ट्रो एज 125 भारत में पहला फ्यूल इंजेक्टेड स्कूटर है।

हीरो मोटोकॉर्प ने सोमवार को भारत में हीरो मैस्ट्रो एज 125 और हीरो प्लेजर 110 स्कूटर को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने हीरो मैस्ट्रो एज 125 को दो वेरिएंट के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च किया है। इनमें फ्यूल इंजेक्टेड और कार्बोरेटर वैरियंट दिया गया है। मैस्ट्रो एज 125 में एक मोबाइल चार्जिंग पॉइंट, साइड स्टैंड इंडिकेटर और एक बूट लैंप है। इसमें टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स, फ्रंट डिस्क ब्रेक, डायमंड कट अलॉय व्हील्स, एक्सटर्नल फ्यूल फिलर कैप और एलईडी टेललाइट जैसे शानदार फीचर्स हैं।

कीमत की बात करें तो मैस्ट्रो एज 125 फ्यूल वेरिएंट की कीमत 62,700 रुपये है और मैस्ट्रो एज 125 कार्बोरेटर वेरिएंट की कीमत 60,000 रुपये है। इसमें डिस्क ब्रेक दिया गया है। मैस्ट्रो एज 125 कार्बोरेटर वेरिएंट को ड्रम ब्रेक के साथ 58,500 रुपये में लॉन्च किया गया है। हीरो प्लेजर 110 की कीमत 47,300 रुपये है। 

पिछले कुछ महीनों में हीरो मोटोकॉर्प की बिक्री में धीरे-धीरे गिरावट आई है लेकिन कंपनी को उम्मीद है कि हीरो मैस्ट्रो एज 125 और हीरो प्लेजर 110 के भारत में लॉन्च होने से उनकी बिक्री बढ़ेगी।

हीरो मैस्ट्रो एज 125 भारत में पहला फ्यूल इंजेक्टेड स्कूटर है। डेस्टिनी की तरह यह भी 125cc मोटर इंजन पर चलेगा। डिजाइन के हिसाब से देखा जाए तो इनका लुक अट्रैक्टिव है। नया हीरो मैस्ट्रो एज 125 टीवीएस एनटॉर्क, होंडा एक्टिवा 125 और सुजुकी एक्सेस 125 को टक्कर देगा। वहीं हीरो प्लेजर प्लस का सामना होंडा एक्टिवा और होंडा क्लिक जैसे स्कूटर को टक्कर देगा। 

Web Title: Hero Maestro Edge 125 and Pleasure Plus 110 Launched In India Prices Start At ₹ 47,300

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे