अब बिना इस स्टीकर के नहीं पार कर पाएंगे टोल प्लाजा, जानें क्या है फास्टैग, कहां मिलेगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 20, 2019 12:06 PM2019-10-20T12:06:40+5:302019-10-20T12:06:40+5:30

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार, जीप के लिये फास्टैग की कीमत 200 रुपये जबकि ट्रक, ट्रैक्टर के लिये 500 रुपये देने होंगे। इसके बाद आप इस फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं।

fastag will be mandatory for your car know how fastag works on toll plaza | अब बिना इस स्टीकर के नहीं पार कर पाएंगे टोल प्लाजा, जानें क्या है फास्टैग, कहां मिलेगा

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsफास्टैग की बिक्री SBI, HDFC और ICICI बैंक और पेट्रोल पंप भी करते हैं।फास्टैग एक ऐसा डिवाइस होता है जिसे गाड़ी के विंडस्क्रीन पर लगा दिया जाता है।

कैश लेनदेन पर रोक लगाने के लिये एक कदम और बढ़ाते हुये सरकार अब टोल प्लाजा से भी कैश को खत्म करने जा रही है। मिनिस्ट्री ऑफ रोड ट्रांसपोर्ट एंड हाईवेज ने अगस्त में ही घोषणा कर दिया था कि 1 दिसंबर से देश भर में नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा की सभी लेन पर फास्टैग (FASTags) लेन बन जाएंगी।

फास्टैग के जरिये लोगों को भी बहुत आराम हो जाएगा। गाड़ियों में इसके लगने से लोगों को टोल प्लाजा पर पास बनवाने के लिये देर तक रुकना नहीं होगा जिससे जाम में फंसने के झंझट से भी मुक्ति मिल जाएगी।

फास्टैग एक ऐसा डिवाइस होता है जिसे गाड़ी के विंडस्क्रीन पर लगा दिया जाता है। RFID टेक्नॉलॉजी पर बेस्ड यह फास्टैग लगी गाड़ी जैसे ही टोल से गुजरती है तो रेडियो फ्रीक्वेंसी टेक्नॉलॉजी की मदद से फास्टैग स्कैन हो जाता है। स्कैन होते ही आपके बैंक खाते या फिर अन्य UPI आधारित गूगल पे, पेटीएम, भीम एप से पैसे कट जाते हैं। ऐसे में आपको लंबी लाइन में लगकर मैन्युअल तरीके से पैसे देकर टोकन लेने की जरूरत नहीं पड़ती।

फास्टैग की बिक्री SBI, HDFC और ICICI बैंक और पेट्रोल पंप भी करते हैं। इसके अलावा टोल प्लाजा और ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं। टैक लेने के लिये एक इन्कवायरी फॉर्म भरना होगा। इसके बाद क्वेरी जनरेट होगी फिर बैंक के ब्रांच पर जाना होगा। वहां जरूरी फॉर्म भरना होगा। इसके लिये पासपोर्ट साइज की फोटो, गाड़ी के जरूरी कागज पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ के लिये जरूरी कागज देने होंगे।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक कार, जीप के लिये फास्टैग की कीमत 200 रुपये जबकि ट्रक, ट्रैक्टर के लिये 500 रुपये देने होंगे। इसके बाद आप इस फास्टैग को रिचार्ज कर सकते हैं। इसमें कम से कम 100 रुपये और अधिकतम 1 लाख रुपये तक रख सकते हैं।

Web Title: fastag will be mandatory for your car know how fastag works on toll plaza

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Carकार