डेविड बेकहम की ड्राइविंग पर लगा 6 महीने का बैन, पिछले साल की फोटो ने दिलाई सजा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 13, 2019 12:44 PM2019-05-13T12:44:35+5:302019-05-13T12:44:35+5:30

डेविड बेकहम पर लगे आरोप की पुष्टि एक फोटो के जरिए हुई जो पिछले साल 21 नवंबर को किसी ने उस दौरान खींचा जब उसने डेविड को बेंटले कार ड्राइव करते हुए फोन चलाते देखा था। 

David Beckham gets 6 month ban for using mobile phone while driving his Bentley car | डेविड बेकहम की ड्राइविंग पर लगा 6 महीने का बैन, पिछले साल की फोटो ने दिलाई सजा

डेविड बेकहम की ड्राइविंग पर लगा 6 महीने का बैन, पिछले साल की फोटो ने दिलाई सजा

इंग्लैंड की फुटबाल टीम के पूर्व कप्तान डेविड बेकहम की ड्राइविंग पर 6 महीने के लिए बैन लगा दिया गया है। कार चलाते हुए मोबाइल यूज करने के चलते उनपर यह रोक लगाई गई है। ब्रोमली मजिस्ट्रेट कोर्ट ने बेकहम पर ड्राइविंग पर बैन के अलावा 750 पाउंड जुर्माना, प्रॉसिक्यूशन की लागत 100 पाउंड और 75 पाउंड सरचार्ज फीस सात दिन के भीतर देने को कहा।

44 साल के डेविड को नियमों के उल्लंघन, तेज गाड़ी चलाने के मामले में पहले ही 6 प्वाइंट दिए जा चुके हैं, अब 6 प्वाइंट और दे दिए गए। बेकहम ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि इसमें कोई सफाई नहीं दी जा सकती।

डिस्ट्रिक कोर्ट की जज कैथरीन मूर ने कहा कि वो मानती हैं कि ट्रैफिक स्लो था, लेकिन नियमों के मामले में यह बहाना नहीं चलेगा। प्रॉसीक्यूटर मैथ्यू ने कहा कि सड़क पर सीधा देखने के बजाय डेविड नीचे देखकर फोन चला रहे थे। इसकी पुष्टि एक फोटो के जरिए हुई जो पिछले साल 21 नवंबर को किसी ने उस दौरान खींचा जब उसने डेविड को बेंटले कार ड्राइव करते हुए फोन चलाते देखा था। 

डेविड बेकहम पर लगा बैन छोटा जरूर है लेकिन महत्वपूर्ण इसलिए है कि ड्राइव करते समय ध्यान सड़क पर रखें। क्योंकि गाड़ी ड्राइव करते हुए दूसरा काम करने से खतरे की संभावना बढ़ जाती है। आप भी गाड़ी की स्पीड, खुद की और परिवार की सुरक्षा पर ध्यान दें।

Web Title: David Beckham gets 6 month ban for using mobile phone while driving his Bentley car

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे