क्लास 6th के स्टूडेंट ने बना डाली हवा से चलने वाली बाइक, पेट्रोल, बैट्री की जरूरत खत्म!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 7, 2019 07:14 AM2019-12-07T07:14:36+5:302019-12-07T07:14:36+5:30

इस बाइक को अद्वैत O2 नाम दिया गया है। इसकी खासियत यह है कि इसके दोनों तरफ दो गैस टैंक लगे हुये हैं जिसकी मदद से यह बाइक चलती है। इससे न तो ध्वनि प्रदूषण होगा औऱ न ही वायु प्रदूषण।  

class 6th student made a bike to run on air uttarakhand | क्लास 6th के स्टूडेंट ने बना डाली हवा से चलने वाली बाइक, पेट्रोल, बैट्री की जरूरत खत्म!

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsछात्र ने बताया कि यह एक प्रोटोटाइप इंजन है, जिसको वह ऑटो कंपनियों के साथ मिलकर बेहतर बाइक के रूप में बनाने का प्रयास करेंगे।उन्होंने बताया कि बाइक की लागत, माइलेज और प्रति किमी खर्च का अभी आंकलन नहीं किया गया है। 

अभी तक आपने पेट्रोल और बैट्री से चलने वाली बाइक देखी होगी लेकिन आप सोच भी नहीं सकते कि क्या हवा से भी बाइक चलती है। देहरादून में छठवीं कक्षा के छात्र ने हवा से चलने वाली बाइक तैयार की है। छात्र का नाम अद्वैत बताया जा रहा है और दावा किया जा रहा है कि उसने ऐसी बाइक बनाई है जिसे चलाने के लिये पेट्रोल या बैट्री की जरूरत नहीं है।

बाइक में टायरों में भरी जाने वाली हवा का इस्तेमाल ईंधन के रूप में किया जाता है। छात्र का कहना है कि उसकी इस बाइक से प्रदूषण को कम करने में मदद मिलेगी। इस बाइक को बनाने का आइडिया कहां से आया इसके बारे में उसने बताया कि एक दिन वह अपने भाई के साथ गुब्बारा फुला रहा था तो एक हवा से भरा गुब्बारा गिर गया और दौड़ने लगा। अद्वैत को विचार आया कि जब हवा से गुब्बारा भाग सकता है तो बाइक क्यों नहीं। 

उन्होंने अपने पिता की मदद से पेट्रोल और डीजल इंजन पर प्रयोग किए लेकिन असफल रहे। इसके बाद उन्होंने एक नया इंजन तैयार करने की योजना बनाई। कई माह की मेहनत के बाद वह ऐसा इंजन तैयार करने में कामयाब रहे, जो पूरी तरह हवा से चलता है। अद्वैत कक्षा 6 में पढ़ता है जिसकी उम्र 11 साल बताई जा रही है।

इस बाइक को अद्वैत O2 नाम दिया गया है। इसकी खासियत यह है कि इसके दोनों तरफ दो गैस टैंक लगे हुये हैं जिसकी मदद से यह बाइक चलती है। इससे न तो ध्वनि प्रदूषण होगा औऱ न ही वायु प्रदूषण।  


छात्र ने बताया कि यह एक प्रोटोटाइप इंजन है, जिसको वह ऑटो कंपनियों के साथ मिलकर बेहतर बाइक के रूप में बनाने का प्रयास करेंगे। उन्होंने बताया कि बाइक की लागत, माइलेज और प्रति किमी खर्च का अभी आंकलन नहीं किया गया है। 

Web Title: class 6th student made a bike to run on air uttarakhand

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे