मारुति की 800 को बना दिया ऐसी कार जो भारत में भी नहीं हुई है लॉन्च, देखें शानदार तस्वीरें

By रजनीश | Published: July 12, 2020 07:20 PM2020-07-12T19:20:32+5:302020-07-12T19:20:32+5:30

लोग अपनी नई बुलेट से लेकर पुरानी और अन्य कंपनियों की नई-पुरानी बाइक और कार में कई तरह से मॉडिफिकेशन कराते हैं। रॉल्स रॉयस जैसी दिग्गज कार निर्माता कंपनियां भी अपने ग्राहकों को कार के कलर, इंटीरियर से लेकर कई तरह कस्टमाइजेशन के विकल्प प्रदान करती हैं।

car modifications car enthusiast convert maruti suzuki 800 into suzuki jimny suv | मारुति की 800 को बना दिया ऐसी कार जो भारत में भी नहीं हुई है लॉन्च, देखें शानदार तस्वीरें

फोटो क्रेडिट: स्क्रीनशॉट

Highlightsमध्य प्रदेश के बरवानी के निवासी पुनीत को शायद जिम्नी का इतना लंबा इंतजार करना पसंद नहीं आया तो उन्होंने मारुति 800 को ही जिम्नी में कन्वर्ट करने का फैसला किया। भारत में सुजुकी जिम्नी लॉन्च नहीं हुई है लेकिन इसकी लॉन्चिंग की चर्चा है। फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में जिम्नी को पेश किया गया था।

कार या बाइक को मॉडिफाई कराना कई लोगों का शौक होता है। यहां तक की नई गाड़ियों में भी अपनी पसंद के मुताबिक लोग कई तरह से मॉडिफिकेशन कराते हैं। अब एक शख्स ने किसी समय लोगों की शान मानी जाने वाली मारुति सुजुकी 800 को मॉडिफाई कर ऐसा लुक दिया है कि कार मारुति की ही एसयूवी जिमनी की तरह दिखती है..

भारत में सुजुकी जिम्नी लॉन्च नहीं हुई है लेकिन इसकी लॉन्चिंग की चर्चा है। फरवरी में हुए ऑटो एक्सपो में जिम्नी को पेश किया गया था। तभी से भारत में जिमनी की लॉन्चिंग की चर्चा तेज है और दूसरी बात यह भी कि मारुति की तरफ से जिप्सी का उत्पादन बंद करने की घोषणा के बाद उसकी जगह लेने वाली दूसरी कोई कार नहीं है। ऐसे में माना जा रहा है कि कंपनी जिम्नी को अगले साल तक लॉन्च कर देगी। 

मारुति 800 को मॉडिफाई कराकर जिम्नी का रूप देने वाले मध्य प्रदेश के बरवानी के निवासी पुनीत को शायद जिम्नी का इतना लंबा इंतजार करना पसंद नहीं आया तो उन्होंने मारुति 800 को ही जिम्नी में कन्वर्ट करने का फैसला किया। 

पुनीत ने सारा मॉडिफिकेशन एक गैराज की मदद से कराया है। उनके मुताबिक इस मॉडिफिकेशन में तकरीबन 90 हजार रुपये खर्च हुए हैं। मारुति सुजुकी की 800 कार का प्रॉडक्शन भी कंपनी बंद कर चुकी है लेकिन कई लोगों के पास अभी भी ये कार है और लोग धड़ल्ले से इस्तेमाल भी करते हैं। 

मारुति 800 को जिम्नी में मॉडिफाई करने के लिए उसकी छत को निकाला गया है। इसके साथ ही उसकी हेडलाइट, टेललाइट, फ्रंट और रिअर बंपर को भी हटा दिया गया और इसके फ्रंट बंपर को भी गैराज में बनाया गया है। इसका बोनट को भी मॉडिफाई किया गया है।

मॉडिफाई करने के बाद इसमें एलईडी प्रोजेक्टर हेडलैंप, क्लीन लेंस टर्न सिग्नल्स, बड़े ट्रैक्टर टायर, स्पोर्टी व्हील आर्क, नए विंग मिरर और आगे पर चार नए फॉग लैंप लगाए हैं। इसकी फ्रंट ग्रिल को पुरानी जिम्नी से मिलता-जुलता बनाया है। 

खास बात यह है कि इसे दो दरवाजों वाली एसयूवी और स्पोर्टी कन्वर्टिबल टाइप स्पॉयलर दिया गया है। एससूवी का फील देने के लिए सस्पेंशन भी बदले गए हैं।

Web Title: car modifications car enthusiast convert maruti suzuki 800 into suzuki jimny suv

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे