Budget 2020: ऑटो सेक्टर में मंदी जारी, SIAM ने जीएसटी घटाने समेत की ये अहम सिफारिशें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 28, 2020 03:12 PM2020-01-28T15:12:08+5:302020-01-28T15:12:08+5:30

Budget 2020: ग्रामीण क्षेत्रों से मांग में आई कमी भी ऑटो सेक्टर में चिंता का विषय है.

Budget 2020 auto sector SIAM wants from the finance minister for revival | Budget 2020: ऑटो सेक्टर में मंदी जारी, SIAM ने जीएसटी घटाने समेत की ये अहम सिफारिशें

ऑटो सेक्टर में मंदी का दौर जारी है.

Highlightsग्रामीण क्षेत्रों से मांग में आई कमी भी ऑटो सेक्टर में चिंता का विषय हैबीएस -6 नियमों का अनुपालन करने से वाणिज्यिक वाहनों के दाम 8 से 10 प्रतिशत बढ़ने की संभावना है।

मंदी के दौर से गुजर रहे ऑटोमोबाइल क्षेत्र को बजट 2020-21 से उम्मीदे हैं।  सोसायटी ऑफ इंडियन ऑटोमोबाइल मैन्युफैक्चरर्स (SIAM) ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से अहम सिफारिशें की हैं। पिछले दो दशकों में ऑटो सेक्टर का सबसे बुरा हाल 2019 में रहा है। इस क्षेत्र में बदलाव के लिए एसआईएएम ने जीएसटी दरें घटाने की मांग की है। वर्तमान में जीएसटी की दर 28 फीसदी है और ऑटो सेक्टर की मांग है कि इसे घटाकर 18 फीसदी किया जाए।

एसआईएएम अध्यक्ष राजन वढेरा ने कहा, बीएस 6 की बढ़ी हुई लागत मांग को प्रभावित कर सकती है, इसलिए हमने सरकार से बीएस 6 वाहनों के लिए 1 अप्रैल से प्रभावी जीएसटी दरों को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने का भी अनुरोध किया है। पिछले एक साल से बिक्री में लगातार गिरावट से जूझ रहे उद्योग ने सरकार से प्रोत्साहन आधारित कबाड़ नीति लाने तथा पुराने वाहनों के इस्तेमाल को हतोत्साहित करने के लिए पुन: पंजीकरण शुल्क बढ़ाने की मांग की है। सूत्रों ने कहा कि भारत चरण-छह उत्सर्जन मानक उत्सर्जन घटाने की दृष्टि से एक सकारात्मक कदम है, लेकिन इससे वाहनों की लागत आठ से दस प्रतिशत बढ़ जाएगी। इससे सरकार का जीएसटी संग्रह भी बढ़ेगा।

वाहन उद्योग के लिए बुरा रहा 2019, बिक्री में दो दशक की सबसे बड़ी गिरावट

आर्थिक नरमी के चलते 2019 में वाहनों की बिक्री बुरी तरह प्रभावित रही और इस दौरान वाहन उद्योग में दो दशक की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई। आगे भी बीएस- छह मानकों के अनुपालन को लेकर स्थिति कठिन बनी रहने की आशंका है। भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार , विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की कुल थोक बिक्री 2019 में 13.77 प्रतिशत घटकर 2,30,73,438 इकाई रही जबकि 2018 में यह आंकड़ा 2,67,58,787 वाहनों का रहा था। सियाम ने साल 1997 से बिक्री के मासिक और वार्षिक आंकड़े दर्ज करने शुरू किए थे। यह तबसे लेकर अब तक की सबसे बड़ी गिरावट है। इससे पहले 2007 में कुल बिक्री में 1.44 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई थी। 

इसी प्रकार , यात्री वाहनों की बिक्री 2019 में 12.75 प्रतिशत गिरकर 29,62,052 वाहन रह गई। एक साल पहले इस दौरान 33,94,790 यात्री वाहनों की बिक्री हुई थी। इस दौरान , दुपहिया वाहनों की बिक्री भी 14.19 प्रतिशत गिरकर 1,85,68,280 इकाई रही, जो कि 2018 में 2,16,40,033 इकाइयों पर थी। वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री 14.99 प्रतिशत गिरकर 8,54,759 वाहन रही। 2018 में यह आंकड़ा 10,05,502 इकाई पर था। 

Web Title: Budget 2020 auto sector SIAM wants from the finance minister for revival

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे