युवाओं की पसंदीदा टीवीएस अपाचे 180 की कीमत आई सामने, नए इंजन के साथ ही बढ़ गया इस बाइक का पॉवर

By रजनीश | Published: March 20, 2020 12:56 PM2020-03-20T12:56:37+5:302020-03-20T14:28:49+5:30

1 अप्रैल 2020 से लागू हो रहे नए एमिशन नॉर्म्स के चलते वाहन निर्माता कंपनियां सिर्फ BS6 वाहनों की ही बिक्री कर सकेंगी। टीवीएस इससे पहले भी अपने कई मॉडल्स का बीएस6 वर्जन लॉन्च कर चुकी है।

BS6 TVS Apache RTR 180 Prices Revealed | युवाओं की पसंदीदा टीवीएस अपाचे 180 की कीमत आई सामने, नए इंजन के साथ ही बढ़ गया इस बाइक का पॉवर

नई अपाचे आरटीआर 180 का लुक और डिजाइन इसके बीएस4 मॉडल की तरह ही है।

Highlightsनई बीएस6 अपाचे RTR 180 का पॉवर आउटपुट भी थोड़ा ज्यादा हुआ है। अपाचे आरटीआर 180 के बीएस6 मॉडल का वजन 141 किलोग्राम है जबकि इसके बीएस4 मॉडल का वजन 139 किलोग्राम था।

बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस मोटर्स ने बीएस6 टीवीएस अपाचे आरटीआर 180 की कीमत अनाउंस कर दिया है। इस बाइक की कीमत 1.01 लाख रुपये रखी गई है। नई बीएस6 अपाचे RTR 180 कीमत इसके BS4 वाले मॉडल की तुलना में 6,700 रुपये ज्यादा है।

इंजन/पॉवर
नई बीएस6 अपाचे RTR 180 का पॉवर आउटपुट भी थोड़ा ज्यादा हुआ है। बाइक में 177.4 सीसी का सिंगल सिलिंडर एयर कूल्ड इंजन दिया गया है जो 8,500 आरपीएम पर 16.5बीएचपी की पॉवर और 7,000 आरपीएम पर 15.5एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है।

बीएस6 इंजन में फ्यूल इंजेक्शन टेक्नॉलॉजी दी गई है। अपाचे आरटीआर 180 के बीएस6 मॉडल का वजन 141 किलोग्राम है जबकि इसके बीएस4 मॉडल का वजन 139 किलोग्राम था।

लुक-डिजाइन
नई अपाचे आरटीआर 180 का लुक और डिजाइन इसके बीएस4 मॉडल की तरह ही है। बदलाव सिर्फ इसके इंजन में हुआ है। बाइक के कलर भी इसके पुराने बीएस4 मॉडल की तरह ही पर्ल व्हाइट, ग्लास ब्लैक, मैट ब्लू और टी ग्रे में उपलब्ध हैं। 

ब्रेकिंग
बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में गैस फिल्ड शॉक अब्जॉर्वस दिए गए हैं। बाइक के फ्रंट में 270 एमएम डिस्क और रियर में 200एमएम डिस्क दिए गए हैं। बाइक में सिंगल चैनल एबीएस भी स्टैंडर्ड दिया गया है।

Web Title: BS6 TVS Apache RTR 180 Prices Revealed

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे