टीवीएस अपाचे के दीवानों को अब ज्यादा ढ़ीली करनी पड़ेगी जेब, फिर भी KTM से है सस्ती

By रजनीश | Published: July 25, 2020 01:47 PM2020-07-25T13:47:58+5:302020-07-25T13:47:58+5:30

कोरोना प्रभाव के बाद वाहन निर्माता कंपनियां बाइक्स की कीमत में वृद्धि कर रही हैं। जहां बजाज ने अपने पल्सर सीरीज की बाइक की कीमत 2 दो बार बढ़ा चुकी है वहीं टीवीएस ने भी अपने टीवीएस सीरीज की बाइक की कीमत बढ़ा दी है।

BS6 TVS Apache RR 310 Price Hiked by Rs 5,000 Now Costs Rs 2.45 Lakh | टीवीएस अपाचे के दीवानों को अब ज्यादा ढ़ीली करनी पड़ेगी जेब, फिर भी KTM से है सस्ती

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsभारतीय बाजार में अब अपाचे RR 310 पहले के मुकाबले 5000 रुपये महंगी हो गई है। अपाचे RR 310 में 313 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन गिया गया है।

बाइक निर्माता कंपनी टीवीएस की अपाचे (Apache) सीरीज की बाइक्स काफी लोकप्रिय हैं। लेकिन अब नई अपाचे बाइक खरीदने वालों को अपनी जेब पहले से ज्यादा ढ़ीली करनी पड़ेगी। कंपनी ने अपाचे सीरीज की कई बाइक्स की कीमत को बढ़ा दिया है। इस कड़ी में नए एमिशन नॉर्म्स BS6 के साथ आने वाली TVS अपाचे RR 310 की कीमत भी बढ़ाई गई है। 

कंपनी ने अपनी इस बाइक को अपडेट के साथ इस साल जनवरी महीने में लॉन्च किया था। लॉन्चिंग के बाद से पहली बार कंपनी ने इसकी कीमतें बढ़ाई हैं। 

कीमत
भारतीय बाजार में अब अपाचे RR 310 पहले के मुकाबले 5000 रुपये महंगी हो गई है। कीमत में बढ़ोत्तरी के साथ ही इसकी दिल्ली एक्स शोरूम कीमत 2.45 लाख रुपये हो गई है। 

इंजन/पॉवर
अपाचे RR 310 में 313 सीसी का सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल इंजेक्टेड इंजन गिया गया है। इसके ट्रैक और स्पोर्ट मोड में 34 bhp की मैक्सिमम पावर और 27.3 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। वहीं, इसके रेन मोड में 25 bhp की मैक्सिमम पावर और 25 Nm का पीक टॉर्क मिलता है। बाइक 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती है। इसमें स्लिपर क्लच भी दिया गया है।

इस सेगमेंट में अभी भी अपाचे RR 310 वैल्यू फॉर मनी बाइक है। यह बाइक अभी भी इसी कैटेगरी की KTM RC390 से 8000 रुपये सस्ती है। फुली फेयर्ड अपाचे नए एमिशन और नई टेक्नॉलॉजी के साथ आती है। 

फीचर्स
टीवीएस ने अपाचे RR 310 मोटरसाइकिल में कई नए फीचर्स दिए हैं। इसमें नया राइड-बाई-वायर तकनीक शामिल है। बाइक 4 राइडिंग मोड्स के साथ आती है। इन मोड्स में अर्बन, ट्रैक, स्पोर्ट और रेन शामिल हैं। 

बाइक में इंस्ट्रूमेंट कंसोल के लिए कंपनी की तरफ से नया वर्टिकली-माउंटेड टीएफटी स्क्रीन दिया गया है। बाइक लेटेस्ट ब्लूटूथ सिस्टम और राइडिंग टेलिमेट्री के साथ आता है। यह बाइक ग्लाइड थ्रू टेक्नोलॉजी प्लस फीचर्स से लैस है, जिससे शहर में ट्रैफिक के दौरान मोटरसाइकिल पहली और दूसरी गियर में स्मूथ राइडिंग का एक्सपीरियंस मिलता है। 

Web Title: BS6 TVS Apache RR 310 Price Hiked by Rs 5,000 Now Costs Rs 2.45 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे