शुरू हो गई नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की बुकिंग, घर बैठे 5,000 में करें बुक, बंद हो गया ये खास मॉडल

By रजनीश | Published: April 26, 2020 07:21 PM2020-04-26T19:21:27+5:302020-04-26T19:21:27+5:30

अब नई बीएस6 स्कॉर्पियो का बेस वेरिएंट S5 होगा। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल, जबकि अन्य वेरियंट के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। बीएस6 मॉडल में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है, जबकि बीएस4 मॉडल में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता था।

BS6 Mahindra Scorpio online bookings open at Rs 5,000 | शुरू हो गई नई महिंद्रा स्कॉर्पियो की बुकिंग, घर बैठे 5,000 में करें बुक, बंद हो गया ये खास मॉडल

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsनई बीएस6 स्कॉर्पियो में बॉडी-हगिंग बंपर, फॉग लैम्प गार्निश सेट, डेकल्स, पार्किंग कवर, अलॉय वील्ज, हेडरेस्ट-माउंटेड डीवीडी टचस्क्रीन, स्कफ प्लेट्स और कारपेट मैट जैसे कई एसेसरीज उपलब्ध हैं।स्कॉर्पियो में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, AUX-IN, जीपीएस नेविगेशन के साथ USB कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर दिए गए हैं।

महिंद्रा ने अपनी पॉप्युलर एसयूवी स्कॉर्पियो के बीएस6 मॉडल की ऑनलाइन बुकिंग शुरू कर दी है। आप भी 2020 Mahindra Scorpio बीएस6 को 5 हजार रुपये में कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक कर सकते हैं। इस नई स्कॉर्पियो के अलावा महिंद्रा XUV500, बोलेरो, KUV100 NXT, XUV300 और अल्टूरस G4 के बीएस6 मॉडल्स की बुकिंग भी कर रही है।

महिंद्रा ने नई बीएस6 स्कॉर्पियो से जुड़ी डीटेल्स भी वेबसाइट पर अपडेट कर दिए हैं। हालांकि अभी नई स्कॉर्पियो के कीमत की घोषणा नहीं हुई है। महिंद्रा नई बीएस6 स्कॉर्पियो को चार वेरियंट- S5, S7, S9 और S11 में आएगी। 

इससे पहले तक महिंद्रा के बीएस4 मॉडल में स्कॉर्पियों का सबसे शुरुआती मॉडल (एंट्री लेवल वेरियंट) S3 होता था जिसे बीएस6 वर्जन में बंद कर दिया गया है। इसके साथ ही स्कॉर्पियो के टॉप-एंड वेरियंट S11 AWD को भी अब बंद कर दिया गया है।

नई बीएस6 स्कॉर्पियो में बॉडी-हगिंग बंपर, फॉग लैम्प गार्निश सेट, डेकल्स, पार्किंग कवर, अलॉय वील्ज, हेडरेस्ट-माउंटेड डीवीडी टचस्क्रीन, स्कफ प्लेट्स और कारपेट मैट जैसे कई एसेसरीज उपलब्ध हैं। इनको इस्तेमाल कर आप अपनी एसयूवी को जबरदस्त लुक और फील दे सकते हैं।

हालांकि नई स्कॉर्पियो के लुक में कोई बदलाव नहीं हुआ है। इसके इंटीरियर में डार्क फैब्रिक इंसर्ट्स के साथ प्लश फॉक्स लेदर दिया गया है। इसमें ऑडियो और क्रूज कंट्रोल्स के साथ फॉक्स लेदर फिनिश स्टीयरिंग वील है। एसयूवी में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, AUX-IN, जीपीएस नेविगेशन के साथ USB कनेक्टिविटी, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल और रियर एसी वेंट्स जैसे फीचर दिए गए हैं।

पावर
बात करें पॉवर की जिसके लिए बड़े साइज की एसयूवी जानी जाती हैं तो नई महिंद्रा स्कॉर्पियो में बीएस6 कम्प्लायंट 2.2-लीटर mHawk डीजल इंजन दिया जाएगा। यह इंजन 138bhp का पावर और 320 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 

अब नई बीएस6 स्कॉर्पियो का बेस वेरिएंट S5 होगा। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैन्युअल, जबकि अन्य वेरियंट के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स मिलेगा। बीएस6 मॉडल में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन नहीं है, जबकि बीएस4 मॉडल में 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता था।

Web Title: BS6 Mahindra Scorpio online bookings open at Rs 5,000

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे