बढ़ गई लोगों की चहेती हीरो स्प्लेंडर की कीमत, इतना बढ़ गया दाम

By रजनीश | Published: April 20, 2020 07:48 PM2020-04-20T19:48:46+5:302020-04-20T19:49:09+5:30

बाइक निर्माता कंपनी हीरो की स्प्लेंडर की कीमत बीएस6 एमिशन लागू होने के बाद बढ़ गई है। कीमत बढ़ने के साथ ही अब लोगों के पास अन्य बाइक्स के विकल्प भी सामने आ जाएंगे।

BS6 Hero Splendor iSmart Gets A Price Hike Of ₹ 2,200 | बढ़ गई लोगों की चहेती हीरो स्प्लेंडर की कीमत, इतना बढ़ गया दाम

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsनई स्प्लेंडर आईस्मार्ट में बीएस6 कम्प्लायंट 113.2 cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500 rpm पर 9.1 bhp का पावर और 5,500 rpm पर 9.89Nm टॉर्क जेनरेट करता है।

देश की बड़ी दो पहिया वाहन निर्माता कंपनियों में से एक हीरो ने अपनी स्प्लेंडर आईस्मा्ट (iSmart) की कीमत बढ़ा दी है। बीते साल नवंबर में हीरो ने BS6 स्प्लेंडर आईस्मार्ट लॉन्च किया था तब इसकी कीमत 64,900 रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई थी। अप्रैल में बीएस6 एमिशन नॉर्म्स लागू होने के साथ ही कंपनी ने इसकी कीमत 2,200 रुपये बढ़ा दी। कीमत बढ़ने के बाद अब इसकी कीमत 67,100 रुपये पहुंच गई है।

स्प्लेंडर आईस्मार्ट बाइक हीरो कंपनी की तरफ से पेश की जाने वाली पहली बीएस6 बाइक थी। बीएस6 स्प्लेंडर आईस्मार्ट नए डायमंड फ्रेम पर बनी है, जो बेहतर रिजिडिटी और स्टैबिलिटी देता है। नई स्प्लेंडर आईस्मार्ट बाइक तीन कलर आप्शन- ब्लू, रेड और ग्रे में उपलब्ध है।

ज्यादा ग्राउंड क्लियरेंस और बेहतर रोशनी
बीएस4 मॉडल की तुलना में नई बाइक का वीलबेस करीब 36 mm और ग्राउंड क्लियरेंस लगभग 11 mm ज्यादा है। इस बाइक के बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 स्प्लेंडर आईस्मार्ट में बड़ा फ्यूल टैंक और बेहतर रोशनी वाला हेडलैम्प भी दिया गया है। 

पावर
नई स्प्लेंडर आईस्मार्ट में बीएस6 कम्प्लायंट 113.2 cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,500 rpm पर 9.1 bhp का पावर और 5,500 rpm पर 9.89Nm टॉर्क जेनरेट करता है। जबकि इसके बीएस4 वर्जन में 109.15cc कार्ब्युरेटेड इंजन दिया जाता था।

खास बात यह है कि नए बीएस6 इंजन का पावर बीएस4 इंजन के मुकाबले थोड़ा कम है। लेकिन टॉर्क आउटपुट के मामले में नया बीएस6 इंजन बाजी मार देता है। नए इंजन में 10 पर्सेंट ज्यादा टॉर्क है। स्प्लेंडर आईस्मार्ट में आइडल स्टार्ट-स्टॉप सिस्टम (i3S) दिया गया है, जिससे बेहतर माइलेज मिलता है।

Web Title: BS6 Hero Splendor iSmart Gets A Price Hike Of ₹ 2,200

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे