नई हीरो स्पलेंडर प्लस की कीमत बढ़ी लेकिन घट गई पावर, देखें अपनी प्यारी बाइक की लेटेस्ट डिजाइन

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 17, 2020 06:24 PM2020-02-17T18:24:05+5:302020-02-17T18:24:05+5:30

नई स्पलेंडर को कई नए कलर और ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है। इसे नए कॉम्बिनेशन वाले ड्युअल टोन पेंट के साथ लॉन्च किया गया है। हालांकि BS6 हीरो स्प्लेंडर की स्टाइलिंग बीएस4 मॉडल की तरह ही है।

bs6 hero motocorp splendor plus price colors | नई हीरो स्पलेंडर प्लस की कीमत बढ़ी लेकिन घट गई पावर, देखें अपनी प्यारी बाइक की लेटेस्ट डिजाइन

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsस्प्लेंडर प्लस में एक्ससेंस टेक्नॉलजी और फ्यूल-इंजेक्शन के साथ ही बीएस6 कम्प्लायंट 100cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है।BS4 मॉडल के हिसाब से देखें तो बीएस6 स्प्लेंडर की कीमत 7,100 रुपये तक ज्यादा है। 

दो पहिया निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प भी ने लोगों के बीच लोकप्रिय रहने वाली अपनी बाइक स्प्लेंडर प्लस का BS6 मॉडल लॉन्च कर दिया है। इस नई बाइक के बारे में आपको बताएं तो इसका लुक आपको काफी बदला हुआ नजर आएगा। और यह बाइक जब पहली बार लॉन्च हुई थी तब से समय-समय पर इसके लुक और फीचर्स में कई तरह के बदलाव हो चुके हैं।

इस बाइक को लोग बजट रेंज और लो मेंटेनेंस के चलते काफी ज्यादा पसंद करते हैं। नई स्पलेंडर में 97.2 सीसी की क्षमता वाला एयर कूल्ड, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह बाइक 8.36 पीएस की पावर और 8.05 एनएम का टॉर्क जेनरेट करती है। BS6 के चलते इस बाइक्स में कार्ब्यूरेटर की जगह फ्यूल इंजेक्शन तकनीक का इस्तेमाल किया गया है। 

बताया जा रहा है कि फ्यूल इंजेक्शन तकनीक से बाइक का माइलेज और परफॉर्मेंस दोनों को बेहतर होगा। नई स्पलेंडर को कई नए कलर और ग्राफिक्स के साथ पेश किया गया है। इसे नए कॉम्बिनेशन वाले ड्युअल टोन पेंट के साथ लॉन्च किया गया है। 

BS6 हीरो स्प्लेंडर की स्टाइलिंग बीएस4 मॉडल की तरह ही है। हालांकि, बाइक नए डेकल्स और नए ड्यूल-टोन कलर ऑप्शन में आई है। इसके इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर इंजन चेक लाइट भी दी गई है। बीएस6 स्प्लेंडर प्लस तीन वेरियंट- अलॉय वील के साथ किक, अलाय वील के साथ सेल्फ और i3S व अलॉय वील के साथ सेल्फ में उपलब्ध है।

BS4 से कम है BS6 का पावर
स्प्लेंडर प्लस में एक्ससेंस टेक्नॉलजी और फ्यूल-इंजेक्शन के साथ ही बीएस6 कम्प्लायंट 100cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 8000 rpm पर 7.91 bhp का पावर और 6000 rpm पर 8.05 Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। हालांकि, बीएस4 वर्जन के मुकाबले बीएस6 में इंजन का पावर थोड़ा कम हो गया है। बीएस4 में इस इंजन का पावर 8.24 bhp है।

कीमत
BS6 Hero Splendor Plus की कीमत 59,600 रुपये है। BS4 मॉडल के हिसाब से देखें तो बीएस6 स्प्लेंडर की कीमत 7,100 रुपये तक ज्यादा है। 

Web Title: bs6 hero motocorp splendor plus price colors

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे