बजाज पल्सर के दीवानों को झटका, इन दो बाइक की बढ़ी कीमत, जानें नया दाम

By रजनीश | Published: July 22, 2020 12:50 PM2020-07-22T12:50:51+5:302020-07-22T12:50:51+5:30

पल्सर 150 और पल्सर 150 नियॉन में नए एमिशन नॉर्म्स पर आधारित BS6 कम्प्लायंट 149.5 cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। ये दोनों ही बाइक 8,000 rpm पर 13.8 bhp की पावर देती हैं।

BS6 Bajaj Pulsar 150 range gets another price hike | बजाज पल्सर के दीवानों को झटका, इन दो बाइक की बढ़ी कीमत, जानें नया दाम

बजाज पल्सर (प्रतीकात्मक फोटो)

Highlightsपल्सर 150 ब्लैक-ब्लू और ब्लैक-रेड दो तरह के कलर ऑप्शन के साथ आती है।पल्सर 150 नियॉन नियॉन रेड, नियॉन सिल्वर और नियॉन लाइम ग्रीन तीन कलर ऑप्शन के साथ आती है।

बजाज की पल्सर बाइक को लोगों ने काफी ज्यादा पसंद किया। इसकी खासियतों के चलते से खासतौर पर उत्तर प्रदेश के पुलिस विभाग ने भी इस बाइक को अपने बेड़े में शामिल किया। लेकिन पल्सर खरीदने का इंतजार कर रहे लोगों को अब अपनी जेब ज्यादा ढीली करनी पड़ेगी। बजाज ऑटो की दो बाइक Pulsar 150 और Pulsar 150 Neon महंगी हो गई हैं। 

नई कीमत
बाइक निर्माता कंपनी बजाज ने इन दोनों मोटरसाइकल की कीमत बढ़ा दी है। कीमत बढ़ने के बाद अब पल्सर 150 का की कीमत 97,958 रुपये और Pulsar 150 Neon की कीमत 91,002 रुपये हो गई है।

पल्सर 150 की कीमत में 1,025 रुपये की बढ़त की गई है और पल्सर 150 नियॉन की कीमत 999 रुपये बढ़ी है। हालांकि बीएस6 मॉडल लॉन्च होने के बाद पल्सर 150 का दाम पहली बार बढ़ा है। वहीं, पल्सर 150 नियॉन की कीमत BS6 मॉडल लॉन्च होने के बाद दूसरी बार बढ़ी है। इससे पहले जून में इस बाइक की कीमत में 4,437 रुपये बढ़ाई गई थी। 

​पावर
पल्सर 150 और पल्सर 150 नियॉन में नए एमिशन नॉर्म्स पर आधारित BS6 कम्प्लायंट 149.5 cc, सिंगल-सिलिंडर, फ्यूल-इंजेक्टेड इंजन दिया गया है। ये दोनों ही बाइक 8,000 rpm पर 13.8 bhp की पावर देती हैं। हालांकि, टॉर्क आउटपुट दोनों बाइक का अलग है। 

पल्सर 150 में यह इंजन 6500 rpm पर 13.25 Nm टॉर्क, जबकि पल्सर 150 नियॉन में 6,000 rpm पर 13.4 Nm टॉर्क जेनरेट करता है। दोनों बाइक में इंजन 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आती हैं। 

​कलर ऑप्शन
पल्सर 150 ब्लैक-ब्लू और ब्लैक-रेड दो तरह के कलर ऑप्शन के साथ आती है वहीं पल्सर 150 नियॉन नियॉन रेड, नियॉन सिल्वर और नियॉन लाइम ग्रीन तीन कलर ऑप्शन के साथ आती है।

​ब्रेकिंग
पल्सर 150 के फ्रंट में 260 mm डिस्क और पल्सर 150 नियॉन में 240 mm डिस्क ब्रेक हैं। दोनों बाइक के पिछले पहिए में 130 mm ड्रम ब्रेक मिलता है। इन दोनों ही मोटरसाइकल में सिंगल-चैनल एबीएस (एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम) सुविधा दी गई है।

कई वाहनों की बढ़ी है कीमत
हाल में बजाज ने अपनी कई मोटरसाइकल की कीमत भी बढ़ाई है। इनमें एवेंजर स्ट्रीट 160, पल्सर एनएस200, पल्सर 180एफ, बजाज CT100, CT110 और बजाज प्लैटिना 100 शामिल हैं। कई अन्य कंपनियों ने भी अपने वाहनों की कीमत में इजाफा किया है। इसके पीछे कोरोना इफेक्ट बताया जा रहा है।

Web Title: BS6 Bajaj Pulsar 150 range gets another price hike

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे