आ रही हैं हीरो की नई BS-6 बाइक्स, i3s टेक्नॉलजी से हैं लैस, जानें खासियत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 6, 2019 10:11 AM2019-11-06T10:11:35+5:302019-11-06T10:11:35+5:30

भारत में यह तय हो चुका है कि अप्रैल 2020 से सिर्फ BS-VI एमिशन नॉर्म्स पर आधारित गाड़ियां ही बेची जाएंगी। इसके बाद कोई भी कंपनी भारत में BS-4 इंजन वाले नए वाहन नहीं बेच पाएंगी।

BS-VI Hero Xtreme 200R and Glamour 125 teased to be unveiled at EICMA | आ रही हैं हीरो की नई BS-6 बाइक्स, i3s टेक्नॉलजी से हैं लैस, जानें खासियत

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsi3s ऐसी टेक्नॉलजी है जो बाइक के स्टार्ट के होने की स्थिति में ज्यादा देर तक न्यूट्रल होने पर इंजन को बंद कर देती है। BS-6 मॉडल्स की कीमत BS-4 मॉडल्स के मुकाबले 10-15 फीसदी ज्यादा होगी।

बाइक निर्माता कंपनी हीरो मोटोकॉर्प अगले साल होने वाले ऑटो एक्सपो में शामिल नहीं होगी। ऐसे में कंपनी की योजना 2019 EICMA मोटरसाइकिल शो में जल्द लॉन्च की जाने वाली बाइक्स को शोकेस करने की है। हीरो की तरफ से दो बाइक लॉन्च की जा सकती हैं..

Xtreme 200R
पहली बाइक BS-6 एमिशन नॉर्म्स पर आधारित एक्सट्रीम 200R (Xtreme 200R) हो सकती है। इस बाइक को ग्लोबल मार्केट्स में Hunk 200R के नाम से बेचा जा रहा है।

ग्लैमर-125
दूसरी बाइक BS-VI ग्लैमर 125 हो सकती है। इस बाइक को कुछ इंटरनेशनल मार्केट्स में इग्निटर 125 (ignitor) नाम दिया गया है। एमिशन नॉर्म्स BS-6 को पूरा करने के हिसाब से इस बाइक में कंपनी फ्यूल सेविंग i3s टेक्नॉलॉजी का इस्तेमाल कर सकती है। इस बाइक की कीमत को अफोर्डेबल बनाने के लिये कंपनी इसमें फ्यूल इंजेक्शन तकनीकि का इस्तेमाल करने की बजाय थ्री-वे कैटलिटिक कनवर्टर का इस्तेमाल करेगी।

i3s-फ्यूल सेविंग टेक्नॉलजी
i3s ऐसी टेक्नॉलजी है जो बाइक के स्टार्ट के होने की स्थिति में ज्यादा देर तक न्यूट्रल होने पर इंजन को बंद कर देती है। इसके जरिये ट्रैफिक सिग्नल या फिर अचानक किसी के मिल जाने पर लोग बाइक स्टार्ट रखते हुये बात करते रहते हैं और बाइक को बंद करना भूल जाते हैं ऐसे में बाइक अपने आप बंद हो जाती है। इससे बेवजह खपत हो रहे पेट्रोल को बचाने में मदद मिलती है। 

ज्यादा होगी कीमत
भारत में यह तय हो चुका है कि अप्रैल 2020 से सिर्फ BS-VI एमिशन नॉर्म्स पर आधारित गाड़ियां ही बेची जाएंगी। इसके बाद कोई भी कंपनी भारत में BS-4 इंजन वाले नए वाहन नहीं बेच पाएंगी। ऐसे में लोगों के बीच पॉपुलर बाइक निर्माता कंपनी हीरो जल्द ही इन दोनों बाइक्स को लांच कर सकती है। कीमत की बात करें तो BS-6 मॉडल्स की कीमत BS-4 मॉडल्स के मुकाबले 10-15 फीसदी ज्यादा होगी।

Web Title: BS-VI Hero Xtreme 200R and Glamour 125 teased to be unveiled at EICMA

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे