लग्जरी कार कंपनी BMW के इंडिया सीईओ रुद्रतेज सिंह का निधन, इस पद तक पहुंचने वाले पहले भारतीय थे 'रूडी'

By रजनीश | Published: April 20, 2020 06:11 PM2020-04-20T18:11:31+5:302020-04-20T18:24:45+5:30

जर्मन कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू इंडिया के सीईओ रुद्रतेज का सोमवार सुबह निधन हो गया। उनके निधन की खबर से पूरा बीएमडब्ल्यू परिवार शोक में है।

BMW India CEO Rudratej Singh passes away due to cardiac arrest | लग्जरी कार कंपनी BMW के इंडिया सीईओ रुद्रतेज सिंह का निधन, इस पद तक पहुंचने वाले पहले भारतीय थे 'रूडी'

फोटो क्रेडिट: सोशल मीडिया

Highlightsरुद्रतेज सिंह अगस्त 2019 में  बीएमडब्ल्यू ग्रुप में शामिल हुए थे। सिंह को उनके नजदीकी लोग प्यार से ‘रूडी’ नाम से बुलाते थे। बीएमडब्ल्यू में आने से पहले रुद्रतेज रॉयल एनफील्ड के ग्लोबल प्रेसीडेंट थे।

लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू (BMW)इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) रुद्रतेज सिंह का सोमवार को निधन हो गया। रुद्रतेज का निधन दिल का दौरा पड़ने से हुआ। जर्मन कार निर्माता कंपनी बीएडब्ल्यू ने रुद्रतेज सिंह को 1 अगस्त 2019 को भारत में काम की कमान सौंपी थी। 

ऑटो कंपनी ने एक बयान में कहा कि बीएमडब्ल्यू ग्रुप सदमे में है। कंपनी ने कहा कि 20 अप्रैल को बीएमडब्ल्यू इंडिया के सीईओ रुद्रतेज सिंह का 46 साल की उम्र में निधन हो गया है। कंपनी ने कहा कि हमें अचानक पता चला कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। हम उन्हें हमेशा एक प्रेरणादायक और दयालु इंसान के रूप में याद करेंगे। इस बुरे वक्त में हमारी प्रार्थनाएं उनके परिजनों के साथ हैं।   

बीएमडब्ल्यू ने कहा कि उनका निधन एक महत्वपूर्ण मोड़ पर हुआ है जब कंपनी पूरे भारत में डीलर नेटवर्क को मजबूत करने की दिशा में काम काम करने में लगी थी। रुद्रतेज सिंह अगस्त 2019 में  बीएमडब्ल्यू ग्रुप में शामिल हुए थे। सिंह को उनके नजदीकी लोग प्यार से ‘रूडी’ नाम से बुलाते थे। बीएमडब्ल्यू इंडिया के प्रमुख के पद पर नियुक्त होने वाले वह पहले भारतीय थे।

रुद्रतेज सिंह के पास 25 साल से भी अधिक समय का अनुभव था। वह मोटर वाहन और गैर मोटर वाहन उद्योगों दोनों में कई नेतृत्व पदों पर काम कर चुके थे। बीएमडब्ल्यू में आने से पहले रुद्रतेज रॉयल एनफील्ड के ग्लोबल प्रेसीडेंट थे। उससे पहले उन्होंने एफएमसीजी कंपनी यूनीलीवर के लिए भारत में विभिन्न पदों पर 16 साल तक काम किया था। 

Web Title: BMW India CEO Rudratej Singh passes away due to cardiac arrest

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे