BMW की नई 3 सीरीज Gran Turismo Shadow एडिशन कार में क्या है खास, कीमत 42.50 लाख रुपये

By रजनीश | Published: August 20, 2020 10:07 AM2020-08-20T10:07:29+5:302020-08-20T10:07:29+5:30

BMW लग्जरी कार बनाने के लिए जानी जाती है। इनकी कारें आम कारों के मुकाबले ज्यादा पॉवरफुल और ज्यादा फीचर्स से लैस होती हैं।

BMW 3 Series Gran Turismo Shadow Edition launched What’s new and for what price | BMW की नई 3 सीरीज Gran Turismo Shadow एडिशन कार में क्या है खास, कीमत 42.50 लाख रुपये

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsकंपनी का दावा है कि यह कार सिर्फ 6.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट के साथ ABS, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है।

लग्जरी कार निर्माता कंपनी बीएमडब्ल्यू ग्रुप इंडिया ने बुधवार को BMW 3 Series Gran Turismo शैडो एडिशन कार लॉन्च किया है। इस कार के नए शैडो एडिशन की एक्स-शोरूम कीमत 42.50 लाख रुपये है। यह कार ऐल्पाइन व्हाइट, मेल्बर्न रेड मटैलिक, ब्लैक सैफाइअर मटैलिक और एस्टोरिल ब्लू मटैलिक इन कलर ऑप्शंस में उपलब्ध होगी। तो चलिए बात करते हैं इस कार की कुछ खासियतों के बारे में..

सेकंड में पकड़ लेती है 100 की स्पीड
कार कंपनी बीएमडब्ल्यू का कहना है कि 3 सीरीज ग्रान टरिस्मो शैडो एडिशन लिमिटेड संख्या में उपलब्ध होगी। यह कार पेट्रोल इंजन आधारित होगी। इस कार में 2.0 लीटर, 4 सिलिंडर ट्विन पावर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है। जो कि 252bhp का मैक्सिमम पावर आउटपुट और 1,450-4,800 rpm पर 350Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 

कंपनी का दावा है कि यह कार सिर्फ 6.1 सेकंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। कार में स्टीयरिंग व्हील माउंटेड पैडल शिफ्टर्स के साथ 8 स्पीड स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है। 

BMW 3 Series Gran Turismo शैडो एडिशन 9 स्लैट्स के साथ ग्रिल, LED हेडलैंप्स और टेल-लैंप्स जैसे ग्लॉसी-ब्लैक फिनिश्ड डिजाइन एलीमेंट्स के साथ दिया गया है। इसमें 18 इंच स्टार-स्पोक एलॉय व्हील्स दिए गए हैं, जिनमें जेट ब्लैक फिनिश दी गई है। 

सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें 6 एयरबैग्स, ब्रेक असिस्ट के साथ ABS, डायनामिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, डायनामिक ट्रैक्शन कंट्रोल दिया गया है। इसमें टच फंक्शन के साथ 8.8 इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया है, जो कि BMW नैविगेशन सिस्टम पर बेस्ड है। इसके अलावा कार में सभी लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिलते हैं।

Web Title: BMW 3 Series Gran Turismo Shadow Edition launched What’s new and for what price

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे