ये हैं साल 2017 में लॉन्च हुई टॉप 4 बेस्ट कम्यूटर बाइक, जानें क्या है इनमें खास

By सुवासित दत्त | Published: December 28, 2017 04:27 PM2017-12-28T16:27:52+5:302017-12-29T12:25:48+5:30

एक नज़र साल 2017 में लॉन्च हुई उन चार कम्यूटर बाइक्स पर जिन्हें इस साल खासा पसंद किया गया।

Best Bikes Of 2017 Top 4 Commuter Bikes Of The Year | ये हैं साल 2017 में लॉन्च हुई टॉप 4 बेस्ट कम्यूटर बाइक, जानें क्या है इनमें खास

2017 की टॉप 4 बाइक्स

भारत में कम्यूटर बाइक्स का बाज़ार काफी बड़ा है। साल 2017 में भी 200 सीसी तक के कुछ नई बाइक्स ने बाज़ार में दस्तक दी। इस साल कई ऐसे बाइक्स लॉन्च हुए जो फ्यूल एफिशिएंट, कंफर्टेबल और प्रैक्टिकल थे। इन बाइक्स को लॉन्च होते ही अच्छी प्रतिक्रिया भी मिली। आइए, एक नज़र डालते हैं साल 2017 में लॉन्च हुई टॉप 4 बेस्ट कम्यूटर बाइक्स पर।

1. Hero Glamour

Hero MotoCorp ने इस साल नई Hero Glamour 125 सीसी को भारतीय बाज़ार में लॉन्च किया। इस बाइक के कार्ब्यूरेटेड और फ्यूल-इंजेक्टेड वर्जन को लॉन्च किया गया। नई Hero Glamour 125 को डिजाइन लैंग्वेज में बदलाव और कई नए फीचर्स के साथ उतारा गया। Hero Glamour 125 में 124.7 सीसी इंजन लगा है जो 11.4 बीएचपी का पावर और 11Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 4-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। Hero Glamour 125 में ऑटो-हेडलैंप ऑन (AHO), एनालॉह-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एलईडी टेललाइट, इंस्टैंट फ्यूल एफिशिएंसी डिस्प्ले और i3S टेक्नोलॉजी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

2. Bajaj V12

Bajaj Auto ने इस साल V12 कम्यूटर बाइक को लॉन्च किया। जैसा कि आप जानते हैं कि इस बाइक के निर्माण में आईएनएस विक्रांत की स्टील का इस्तेमाल किया गया है जो इस प्रोडक्ट की यूएसपी है। दरअसल, ये मशहूर बाइक Bajaj V15 का 125 सीसी वर्जन है। कंपनी ने Bajaj V12 में 125 सीसी इंजन लगाया है जो 10.5 बीएचपी का पावर और 11Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड ट्रांसमिशन लगाया गया है। ये अपने सेगमेंट की ये इकलौती बाइक है जिसमें 5-स्पीड ट्रांसमिशन लगाया गया है।

3. Bajaj Pulsar NS 160

इस लिस्ट में अगला नाम भी Bajaj की ही बाइक का है। Bajaj Pulsar NS 160 ने भी इसी साल भारतीय बाज़ार में दस्तक दी। इस बाइक का लंबे समय से इंतज़ार किया जा रहा था। Bajaj Pulsar NS 160 का मुकाबला Suzuki Gixxer, Honda CB Hornet 160R जैसी बाइक्स से है। Bajaj Pulsar NS 160 में नया 160.3 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगाया गया है जो 15.2 बीएचपी का पावर और 14.6Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगा है।

4. Suzuki Intruder

Suzuki Intruder एक ऐसी बाइक है जिसने सबको चौंकाया है। ये बाइक अपनी अलग तरह की स्टाइलिंग की वजह से पंसद की जा रही है। Suzuki Intruder में उसी इंजन का इस्तेमाल किया गया है जिसका इस्तेमाल कंपनी Suzuki Gixxer में भी करती है। Suzuki Intruder में 155 सीसी इंजन लगा है। इस बाइक को ABS से भी लैस किया गया है। Suzuki Intruder का मुकाबला Bajaj Avenger से है।

Web Title: Best Bikes Of 2017 Top 4 Commuter Bikes Of The Year

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे