ये 5 स्कूटी एक लीटर में देती हैं 60 किलोमीटर से अधिक का माइलेज, जानें कीमत और खासियत

By धीरज पाल | Published: November 14, 2018 07:50 AM2018-11-14T07:50:49+5:302018-11-14T11:41:24+5:30

एक्टिवा के इस नए स्कूटर 5G में LED हेडलैंप, सीट के नीचे 18 लीटर का स्टोरेज, कॉम्बी ब्रेक और मोबाइल चार्जिंग सॉकेट के अलावा डिजिटल एनालॉग कंसोल और पुश बटन सीट ओपनर जैसे आकर्षक फीचर दिए गए हैं।

best 5 scooters with highest mileage in india know price | ये 5 स्कूटी एक लीटर में देती हैं 60 किलोमीटर से अधिक का माइलेज, जानें कीमत और खासियत

ये 5 स्कूटी एक लीटर में देती हैं 60 किलोमीटर से अधिक का माइलेज, जानें कीमत और खासियत

देशभर में स्कूटर्स का क्रेज बढ़ रहा है। देश की स्कूटर निर्माता कंपनियां लोगों को प्रभावित करने के लिए एक से बढ़कर एक स्कूटर का निर्माण कर रही है। बता दें कि पहले कई स्कूटर आते थे जो कम माइलेज देते थे। लेकिन बढ़ते तकनीक ने अब वो भी कमी पूरा कर रही है। बाजार में कई स्कूटर हैं जो अधिक माइलेज देती हैं। आज हम आपको देश की पांच ऐसे स्कूटर के बारे में बताएंगे जो अधिक माइलेज देते हैं।    

होंडा एक्टिवा 5G

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया ने भारतीय बाजार में अपनी धाक जमा चुका है।  दिल्ली में नए एक्टिवा 5G की कीमत 53,565 रु से 55430 रु तक जाती है। एक्टिवा के इस नए स्कूटर 5G में LED हेडलैंप, सीट के नीचे 18 लीटर का स्टोरेज, कॉम्बी ब्रेक और मोबाइल चार्जिंग सॉकेट के अलावा डिजिटल एनालॉग कंसोल और पुश बटन सीट ओपनर जैसे आकर्षक फीचर दिए गए हैं।  यह इंजन 8bhp की पॉवर 7500rpm पर पावर और 9Nm का टॉर्क 5500rpm पर जनरेट करता है। बता दें कि होंडा का एक्टिवा अपने सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाला 110cc का स्कूटर है।

टीवीएस जुपिटर (TVS Jupiter)

TVS Jupiter कंपनी का सबसे ज्यादा बिकने वाला स्कूटर है। टीवीएस जुपिटर के कई सेगमेंट बाजार में उपलब्ध है। यह स्कूटर  BS-IV इंजन के साथ आता है। इस स्कूटर में 110.0 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 5.88 बीएचपी का पावर और 8Nm टॉर्क देता है। कंपनी ने दावा किया है कि यह स्कूटर एक लीटर में 62 किलोमीटर की माइलेज निकाल देता है। 

यामाहा फेसिनो (Yamaha Fascino)

Yamaha Motor India ने अपने प्रीमियम 113 सीसी स्कूटर Yamaha Fascino को दो नए कलर ऑप्शन में लॉन्च किया था।  Yamaha Fascino की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 54,593 रुपये रखी गई है। 2018 Yamaha Fascino में 113 सीसी, सिंगल-सिलिंडर, एयर-कूल्ड, 4-स्ट्रोक, SOHC 2 वॉल्व इंजन लगा है जो 7 बीएचपी का पावर और 8.1Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ V-Belt ऑटोमेटिक यूनिट लगा है। इस स्कूटर में इलेक्ट्रिक और किक-स्टार्ट फंक्शन का ऑप्शन दिया गया है। यह स्कूटर  एक लीटर में फेसिनो 66 किलोमीटर तक का माइलेज देता है। 

सुजकी एक्सेस 125 (Suzuki Access 125)

सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने Suzuki Access 125 स्पेशल एडिशन को भारतीय बाज़ार में बहुत पहले ही उतार दिया है।  Suzuki Access 125 CBS की कीम 59,980 रुपये और स्पेशल एडिशन Suzuki Access 125 की कीमत 60,580 रुपये (एक्स-शोरूम, दिल्ली) रखी गई है। Suzuki Access 125 में 124 सीसी, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 8.5 बीएचपी का पावर और 10.2Nm का टॉर्क देता है। स्कूटर में टेलिस्कोपिक फोर्क अपफ्रंट और सिंगल-शॉक रियर यूनिट लगाया गया है। यह एक लीटर में 60 किलोमीटर की माइलेज दे देता है।

हीरो मेस्ट्रो एज (Hero Maestro Edge)

Hero Maestro Edge का नाम भी देश के सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर में शुमार है। Hero Maestro Edge में भी कंपनी ने 100 सीसी इंजन लगाया है जो 8 बीएचपी का पावर और 8.7Nm का टॉर्क देता है। Hero Maestro Edge की एक्स-शोरूम कीमत 49.900 रुपये रखी गई है। कंपनी ने दावा किया है कि एक लीटर में 65 किलोमीटर का माइलेजत देता है।  

Web Title: best 5 scooters with highest mileage in india know price

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे