साल 2018 की ये हैं सबसे सस्ती कार, कीमत 5 लाख से भी कम

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 13, 2018 08:09 AM2018-11-13T08:09:23+5:302018-11-13T08:09:23+5:30

मारुति अल्टो के 10 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। इसकी शुरुआती कीमत 2.54 लाख से 3.81 लाख रुपये तक है। आइए जानते हैं ऐसे 5 कारों के बारे में जिनकी कीमत 5 लाख से भी कम है।

best 5 cheapest car in 2018 under price 5 lakhs rupees | साल 2018 की ये हैं सबसे सस्ती कार, कीमत 5 लाख से भी कम

फाइल फोटो

मंहगाई के इस दौर में हर कोई सस्ती और टिकाऊ सामानों की ओर भागता है। लेकिन जब कार की खरीदने की पारी आती है तो थोड़ा सोचना पड़ता है। यदि आप कार खरीद रहे हैं तो और आपका बजट सीमित है तो यहां आपको कुछ कार के  बारे में बताएंगे जो आपके बजट के एककद सटीक बैठेगा। अगर आपके पास 5 लाख तक का बजट है और आप सस्ती और किफायती कार देख रहे हैं तो नीचे 5 ऐसे कार दिए गए हैं। बता दें कि ये कार साल 2018 की सबसे सस्ती और किफायती कार में से एक है। आइए जानते हैं इन कारों की कीमत और जुड़ी खास बातें...   

मारुति अल्टो 800 (Maruti Alto 800) 

माइलेज और कीमत की जब भी बात आती है तो सबसे पहले मारुति ऑल्टो का नाम जेहन पर आता है। यह कार भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। इसकी शुरुआती कीमत 2.54 लाख से 3.81 लाख रुपये तक है। मारुति ऑल्टो पेट्रोल में प्रति लीटर 24 km का माइलेज देती है। CNG में 33.44 किमी प्रति किलो का माइलेज देती है।

रेनो क्विड (KWID)

भारत की सबसे आकर्षक और सबसे अधिक सुविधा युक्त कारों में से एक है। रेनो क्विड ने भारतीय बाज़ार में एक अलग और नई पहचान बनाई है। रेनो क्विड खरीदने में सस्ती तो है ही, साथ ही साथ इसका मेंटेनेंस भी आपकी जेब पर ज्यादा बोझ नहीं डालेगा।  रेनो क्विड का इंजन 799 सीसी का है। माइलेज है 25kmpl। पेट्रोल वैरियंट के साथ दो ऑटोमैटिक वैरियंट्स अवेलेबल हैं। कार की कीमत है 2.76 लाख से 4.69 लाख। 

मारुति वैगन आर (Maruti Wagon R)

कीमत और किफायती में से एक है मारुति वैगन आर। कार में 1.0-लीटर पेट्रोल इंजन लगा है जो 67 बीएचपी का पावर और 90Nm का टॉर्क देता है। इस कार के साथ 5-स्पीड मैनुअल और AMT (ऑटोमेटेड मैनुअल ट्रांसमिशन) का ऑप्शन दिया जाता है। ये कार फैक्ट्री फिटेड सीएनजी किट के साथ भी उपलब्ध है।मारुति वैगन आर का इंजन है 998 सीसी। कार का माइलेज 26kmpl है। गाड़ी के पेट्रोल और सीएनजी वैरियंट्स हैंकार की कीमत है 4.24 से 5.45 लाख। 

मारुति अल्टो के10 (Maruti Alto K10) 

मारुति अल्टो के 10 भारत में सबसे ज्यादा बिकने वाली कार में से एक है। इसकी शुरुआती कीमत 2.54 लाख से 3.81 लाख रुपये तक है। मारुति ऑल्टो पेट्रोल में प्रति लीटर 24 km का माइलेज देती है। CNG में 33.44 किमी प्रति किलो का माइलेज देती है। मारुति अल्टो के10 की इंजन कपैसिटी है 998 सीसी।पेट्रोल के साथ गाड़ी का डीजल वैरियंट भी है। इसका एक ऑटोमैटिक वैरियंट है। कार की कीमत 3.49 लाख से 4.30 लाख है। 

Datsun Redi GO

डैटसन इंडिया ने अपनी मशहूर हैचबैक Datsun Redi GO के लिमिटेड एडिशन को भारतीय बाज़ार में उतार दिया है। इस लिमिटेड एडिशन Datsun Redi GO के 0.8-लीटर (मैनुअल ट्रांसमिशन) की एक्स-शोरूम कीमत 3.58 लाख रुपये और 1.0-लीटर (मैनुअल ट्रांसमिशन) की एक्स-शोरूम कीमत 3.85 लाख रुपये रखी गई है। ये लिमिटेड एडिशन कार तीन कलर ऑप्शन - व्हाइट, सिल्वर और रेड में उपलब्ध होगी

Web Title: best 5 cheapest car in 2018 under price 5 lakhs rupees

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे