Bajaj Pulsar 180 BS 6: बजाज पल्सर 180 लॉन्च, जानिए कितना है दाम और क्या हैं फीचर्स

By विनीत कुमार | Published: February 19, 2021 02:52 PM2021-02-19T14:52:38+5:302021-02-19T15:57:00+5:30

बजाज पल्सर 180 BS 6 के लॉन्च किए जाने की अटकलें कई दिनों से लगाई जा रही थी। इसे बाजार में होंडा हॉर्नेट 2.0, TVS अपाचे RTR 180 और हीरो एक्ट्रीम 160R BS6 जैसे बाइक से कड़ा मुकाबला मिल सकता है।

Bajaj Pulsar 180 BS 6 bike launched, new bajaj bike features all details | Bajaj Pulsar 180 BS 6: बजाज पल्सर 180 लॉन्च, जानिए कितना है दाम और क्या हैं फीचर्स

Bajaj Pulsar 180 BS 6 हुई लॉन्च, फिलहाल ब्लैक-रेड कलर में उपलब्ध (फोटो- बजाज)

HighlightsBajaj Pulsar 180 BS 6 फिलहाल ग्राहकों के लिए एक रंग में ही उपलब्ध हैटेस्ट राइड और पब्लिक डिस्पले के लिए डिलर्स के पास पहुंचने लगी है Bajaj Pulsar 180 BS 6Bajaj Pulsar 180 BS 6 की कीमत एक लाख से ऊपर, Pulsar 125 और Pulsar 150 मॉडल्स जैसा लुक

Bajaj Pulsar 180 BS 6: बजाज ऑटो ने कुछ नए बदलाव के साथ शुक्रवार को पल्सर 180 नेकेड रोडस्टर को लॉन्च कर दिया। बाइक की कीमत 1,04,768 रुपये (एक्स शो रूम मुंबई) रखी गई है। BS-6 कम्पलायंट इंजन वाली ये बाइक फिलहाल केवल एक रंग (ब्लैक-रेड) में उपलब्ध है। ये बाइक टेस्ट राइड और डिस्पले के लिए डीलरों के पास पहुंचने भी लगी है।

बजाज 2021 पल्सर 180 के अन्य फीचर्स की बात करें तो ये इसमें पहले की तरह सिंगल पॉड हेडलाइट दो DRL के साथ मौजूद है। इंजन की बात करें तो इसमें BS6-कम्प्लायंट 178.6cc, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर है। 

ये 8,500 rpm पर 17 PS की मैक्सिमम पावर और 6,500rpm पर 14.2Nm का टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा। 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ इस बाइक का वजन तकरीबन 145 किलोग्राम के आस-पास होगा।

नए बजाज पल्सर 180 का डिजाइन काफी हद तक आपको Pulsar 125 और Pulsar 150 मॉडल्स जैसा देखने में लगेगा। पहले से ही काफ पसंद की जा रही है ये डिजाइन काफी स्पोर्टी है जो ग्राहकों को लंबे समय से पसंद आती रही है।

बहरहाल नए पल्सर 180 BS 6 को जिन अन्य बाइक से कड़ा मुकाबला बाजार में मिल सकता है, उनमें होंडा हॉर्नेट 2.0, TVS अपाचे RTR 180 और हीरो एक्ट्रीम 160R BS6 जैसे नाम शामिल हैं।

बता दें कि कुछ दिन पहले बाजाज ऑटो लिमिटेड ने बताया कि उसकी कुल बिक्री जनवरी 2021 में आठ प्रतिशत बढ़कर 4,25,199 इकाई हो गई थी। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल इसी महीने में 3,94,473 इकाइयां बेची थीं। 

बजाज ऑटो ने बताया कि इस दौरान उसके दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 3,84,936 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 16 प्रतिशत अधिक है। हालांकि, घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में पिछले साल जनवरी के मुकाबले मामूली कमी आई।

Web Title: Bajaj Pulsar 180 BS 6 bike launched, new bajaj bike features all details

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Bajajबजाज