पहली बार लॉन्च हुई 5 गियर वाली बजाज प्लैटिना, फीचर लोडेड इस बाइक में बहुत कुछ है नया

By रजनीश | Published: June 5, 2019 11:40 AM2019-06-05T11:40:29+5:302019-06-05T11:40:29+5:30

नई प्लैटिना एच-गियर में पहली बार 5 गियर दिए गए हैं। पांचवे गियर को हाइवे गियर नाम दिया गया है। इससे लंबे और हाइवे वाले सफर में बेहतर माइलेज मिलेगा।

Bajaj Platina 110 H-Gear Launched Priced At ₹ 53,376 | पहली बार लॉन्च हुई 5 गियर वाली बजाज प्लैटिना, फीचर लोडेड इस बाइक में बहुत कुछ है नया

नई प्लैटिना एच-गियर में ट्यूबलेस टायर दिया गया है।

Highlightsनई प्लैटिना एच-गियर में पहली बार 5 गियर दिए गए हैं।इस नई बाइक को तीन कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है।नई प्लैटिना एच-गियर में ट्यूबलेस टायर दिया गया है।

बजाज ऑटो ने नई प्लैटिना एच-गियर लॉन्च किया है। इस बाइक को थोड़े बहुत कॉस्मेटिक बदलाव के अलावा मैकेनिकल बदलाव के साथ मार्केट में उतारा गया है। नई प्लैटिना में 5 स्पीड गियर बॉक्स दिया गया है। इसके अलावा पुराने स्पीड मीटर को बदलकर डिजिटल मीटर दिया गया है जिसमें गियर शिफ्ट गाइड, ट्रिप मीटर और फ्यूल इंडीकेटर दिया गया है।

नए प्लैटिना एच-गियर बाइक के ड्रम ब्रेक वैरियंट की कीमत 53,376 रुपये (एक्स शो रूम-दिल्ली) है। डिस्क ब्रेक वाले वैरियंट की कीमत 55,373 रुपये (एक्स शो रूम-दिल्ली) रखी गई है। यह बाइक तीन कलर ऑप्शन के साथ आती है। इबोनी ब्लैक और ब्लू कलर में, इबोनी ब्लैक और रॉयल बरगंडी कलर के साथ और तीसरा है कॉकटेल वाइन रेड।

प्लैटिन बाइक हमेशा से माइलेज और कंफर्ट के लिए जानी जाती रही है। पहले से चल रही प्लैटिना 110 और प्लैटिना 100 ईएस की सफलता के बाद नई प्लैटिना 110 एच-गियर को प्रीमियम कैटेगरी में लॉन्च किया गया है। 

बजाज ऑटो मोटरसायकल  बिजनेस के प्रेसीडेंट सारंग कानाडे ने कहा कि उनकी रिसर्च और डेवलपमेंट टीम के मेहनत से प्लैटिना 110 एच-गियर लॉन्च हो सकी जो इस कैटेगरी में बेहतरीन कंफर्ट, माइलेज, पिकअप और स्टाइल प्रदान करता है।

प्लैटिना में जो पांचवां गियर दिया गया है उसे 'हाइवे गियर' नाम दिया गया है। बजाज का कहना है कि पांचवे गियर को बेहतर पिक-अप और ईंधन की बचत के हिसाब से तैयार किया गया है। इससे हाइवे और लंबी दूरी के सफर में बेहतर माइलेज मिलेगा।

प्लैटिना एच-गियर में एक और फीचर है जिसे एंटी-स्किड ब्रेकिंग सिस्टम नाम दिया गया है। इसके अलावा नाइट्रॉक्स एसओएस सस्पेंसन और लंबी प्रीमियम सीट दी गई है। नई प्लैटिना की सीट लाइनिंग वाली सिलाई के साथ आती है। नई प्लैटिना एच-गियर में ट्यूबलेस टायर दिया गया है।  

Web Title: Bajaj Platina 110 H-Gear Launched Priced At ₹ 53,376

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे