नए साल में बाजाज ऑटो का धमाका, जनवरी 2021 में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 3,84,936

By सतीश कुमार सिंह | Published: February 2, 2021 03:53 PM2021-02-02T15:53:34+5:302021-02-02T15:54:48+5:30

बजाज ऑटो ने बताया कि इस दौरान उसके दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 3,84,936 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 16 प्रतिशत अधिक है।

bajaj auto market cap sales up eight percent january rupees company increase two wheelers 3,84,936  | नए साल में बाजाज ऑटो का धमाका, जनवरी 2021 में दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 3,84,936

बजाज ऑटो ने निर्यात में बढ़ोतरी से की, जिसमें रिकॉर्ड 30 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। (file photo)

Highlightsकुल बिक्री जनवरी 2021 में आठ प्रतिशत बढ़कर 4,25,199 इकाई हो गई। बजाज ऑटो ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री जनवरी में 35 प्रतिशत घटकर 40,263 इकाई रही।

नई दिल्लीः नए साल 2021 में बजाज ऑटो ने धमाल मचा दिया है। जनवरी 2021 में बजाज ऑटो की बिक्री आठ प्रतिशत बढ़ गई है।

बाजाज ऑटो लिमिटेड ने मंगलवार को बताया कि उसकी कुल बिक्री जनवरी 2021 में आठ प्रतिशत बढ़कर 4,25,199 इकाई हो गई। कंपनी ने एक बयान में कहा कि उसने पिछले साल इसी महीने में 3,94,473 इकाइयां बेची थीं। बजाज ऑटो ने बताया कि इस दौरान उसके दोपहिया वाहनों की कुल बिक्री 3,84,936 इकाई रही, जो पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 16 प्रतिशत अधिक है।

हालांकि, घरेलू दोपहिया वाहनों की बिक्री में पिछले साल जनवरी के मुकाबले मामूली कमी आई, जिसकी भरपाई बजाज ऑटो ने निर्यात में बढ़ोतरी से की, जिसमें रिकॉर्ड 30 प्रतिशत की बढ़त दर्ज की गई। बजाज ऑटो ने कहा कि वाणिज्यिक वाहनों की कुल बिक्री जनवरी में 35 प्रतिशत घटकर 40,263 इकाई रही।

बजाज ऑटो का दिसंबर तिमाही का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 1,556 करोड़ रुपये पर

बजाज ऑटो का दिसंबर, 2020 में समाप्त तिमाही का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत बढ़कर 1,556 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी ने 1,262 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।

कंपनी ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी परिचालन आय 17 प्रतिशत बढ़कर 8,910 करोड़ रुपये पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 7,640 करोड़ रुपये रही थी। दिसंबर, 2020 की तिमाही में कंपनी की कुल वाहन बिक्री नौ प्र्रतिशत बढ़कर 13,06,810 इकाई रही, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 12,02,486 इकाई रही थी।

घरेलू बाजार में कंपनी की दोपहिया बिक्री आठ प्रतिशत बढ़कर 5,85,469 इकाई पर पहुंच गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में 5,42,978 इकाई रही थी। वहीं कंपनी की वाणिज्यिक वाहन बिक्री 65 प्रतिशत घटकर 96,736 इकाई से 34,230 इकाई रह गई।

कंपनी की घरेलू बाजार में कुल बिक्री तीन प्रतिशत घटकर 6,19,699 इकाई रह गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की दिसंबर तिमाही में 6,39,714 इकाई रही थी। तिमाही के दौरान कंपनी का निर्यात बढ़कर 6,87,000 इकाई पर पहुंच गया। यह कंपनी का निर्यात का सबसे ऊंचा स्तर है। कंपनी ने कहा कि दिसंबर, 2020 की तिमाही में घरेलू मोटरसाइकिल बाजार में उसकी हिस्सेदारी 18.6 प्रतिशत थी।

Web Title: bajaj auto market cap sales up eight percent january rupees company increase two wheelers 3,84,936 

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे