ऑटोमोबाइल सेक्टर में 19 सालों का सबसे बुरा दौर, अगस्त में घटी 31.57 परसेंट वाहनों की बिक्री

By भाषा | Published: September 9, 2019 04:24 PM2019-09-09T16:24:33+5:302019-09-09T16:24:33+5:30

वाहन बिक्री में लगातार गिरावट के चलते वाहन और कलपुर्जा विनिर्माताओं ने भी सरकार से जीएसटी की दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने की मांग रखी है। जीएसटी परिषद की अगली बैठक 20 सितंबर को गोवा में होनी है।

Automobile sales crash 23.5 percent in August, worst decline in a month since 1997-98 | ऑटोमोबाइल सेक्टर में 19 सालों का सबसे बुरा दौर, अगस्त में घटी 31.57 परसेंट वाहनों की बिक्री

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsजुलाई में कुल 18,25,148 वाहनों की बिक्री हुई थी जबकि जुलाई 2018 में 22,45,223 वाहन बिके थे। सियाम के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2019 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 41.09 प्रतिशत घटी।

देश में वाहन बिक्री के आंकड़े अगस्त में भी खराब रहे और वाहन निर्माताओं के संगठन सियाम के अनुसार यह 1997-98 के बाद इस बार अगस्त में यात्री वाहनों की बिक्री में सबसे तेज गिरावट दर्ज की गयी है। सियाम उसी साल से बाजार के आंकड़े जारी कर रहा है। हालांकि सियाम की सोमवार को जारी रपट के मुताबिक इसका असर यात्री वाहन, दोपहिया वाहन समेत सभी श्रेणियों के वाहन की बिक्री में दिखा है और यह लगातार दसवें महीने घटी है। 

जुलाई में दिखी 19 साल की सबसे तेज गिरावट
अगस्त में वाहनों की यात्री, दोपहिया और वाणिज्यिक वाहनों समेत सभी श्रेणियों की कुल थोक बिक्री 18,21,490 वाहन रही। यह अगस्त 2018 की 23,82,436 वाहन थोक बिक्री के मुकाबले 23.55 प्रतिशत कम है। जुलाई में वाहनों की कुल बिक्री में 19 साल की सबसे तेज गिरावट 18.71 प्रतिशत दर्ज की गयी थी। जुलाई में कुल 18,25,148 वाहनों की बिक्री हुई थी जबकि जुलाई 2018 में 22,45,223 वाहन बिके थे। 

इसी तरह यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री अगस्त में सबसे अधिक बुरी रही है। यह 31.57 प्रतिशत घटकर 1,96,524 वाहन रही है जो अगस्त 2018 में 2,87,198 वाहन थी। इससे पहले यात्री वाहनों की बिक्री में जुलाई में सबसे खराब स्थिति यानी 30.98 प्रतिशत गिरकर 2,00,790 वाहन थी। यात्री वाहन श्रेणी में मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री अगस्त में 36.14 प्रतिशत घटकर 93,173 वाहन रही। 

हुंदै मोटर इंडिया की बिक्री 16.58 प्रतिशत गिरकर 38,205 और महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री 31.58 प्रतिशत घटकर 13,504 वाहन रही है। सियाम के आंकड़ों के मुताबिक अगस्त 2019 में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 41.09 प्रतिशत घटकर 1,15,957 कार रह गई जबकि एक साल पहले अगस्त में 1,96,847 कारें बिकी थी। 

टू-व्हीलर में दिखी गिरावट
इस दौरान दुपहिया वाहनों की बिक्री 22.24 प्रतिशत घटकर 15,14,196 इकाई रह गई जबकि एक साल पहले इसी माह में देश में 19,47,304 दुपहिया वाहनों की बिक्री की गई। इसमें मोटरसाइकिलों की बिक्री 22.33 प्रतिशत घटकर 9,37,486 मोटरसाइकिल रह गई जबकि एक साल पहले इसी माह में 12,07,005 मोटरसाइकिलें बिकी थीं। वहीं स्कूटर की बिक्री 22.19 प्रतिशत गिरकर 5,20,898 वाहन रही जो अगस्त 2018 में 6,69,416 स्कूटर थी। 

दोपहिया श्रेणी में हीरो मोटो कॉर्प की बिक्री समीक्षावधि में 20.97 प्रतिशत घटकर 5,24,003 वाहन रही। होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया की बिक्री 26.26 प्रतिशत गिरकर 4,25,664 इकाई, टीवीएस मोटर की 20.37 प्रतिशत घटकर 2,19,528 वाहन रही। अगस्त माह में वाणिज्यिक वाहनों की बिक्री 38.71 प्रतिशत घटकर 51,897 वाहन रही। हालांकि वाहनों की खुदरा बिक्री के आंकड़े थोड़े संतोषजनक हैं। 

सियाम के खुदरा बिक्री आंकड़ों के अनुसार अगस्त में वाहनों की कुल बिक्री 4.15 प्रतिशत गिरकर 16,00,376 वाहन रही जो अगस्त 2018 में 16,69,751 वाहन थी। इसी तरह यात्री वाहन की बिक्री 7.13 प्रतिशत घटकर 2,38,357 वाहन रही जो पिछले साल अगस्त में 2,56,662 वाहन थी। इसके अलावा दुपहिया वाहन की कुल खुदरा बिक्री अगस्त में 3.4 प्रतिशत घटकर 12,42,452 वाहन रही तो पिछले साल अगस्त में 12,86,176 वाहन थी। 

वाहन बिक्री में लगातार गिरावट के चलते वाहन और कलपुर्जा विनिर्माताओं ने सरकार से जीएसटी की दर को 28 प्रतिशत से घटाकर 18 प्रतिशत करने की मांग रखी है। जीएसटी परिषद की अगली बैठक 20 सितंबर को गोवा में होनी है।

Web Title: Automobile sales crash 23.5 percent in August, worst decline in a month since 1997-98

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे