आर्थिक मंदी का गवाह ऑटो सेक्टर, देखें मारुति सुजुकी, होंडा, महिंद्रा, टाटा सहित बड़ी कार निर्मता कंपनियों की बिक्री में आई कितनी गिरावट

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 2, 2019 02:33 PM2019-09-02T14:33:26+5:302019-09-02T14:33:26+5:30

देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री अगस्त महीने में 32.7 प्रतिशत घटकर 1,06,413 वाहन रह गई। इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी की बिक्री 1,58,189 इकाई रही थी।

Auto sector continues to witness slowdown domestic sales slump in August | आर्थिक मंदी का गवाह ऑटो सेक्टर, देखें मारुति सुजुकी, होंडा, महिंद्रा, टाटा सहित बड़ी कार निर्मता कंपनियों की बिक्री में आई कितनी गिरावट

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsटाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री अगस्त में 58 प्रतिशत तक लुढ़क गयी। महिंद्रा एंड महिंद्रा की ट्रैक्टर बिक्री अगस्त महीने में 17 प्रतिशत घटकर 14,817 इकाई रह गई।

देश की अर्थव्यवस्था में चल रही मंदी का अंदेशा ऑटो सेक्टर के शुरुआती दौर में ही आने वाले स्लोडाउन से लगाया जाने लगा था। जिस तरह से वाहन निर्माता कंपनियों के कार और सवारी वाहन की बिक्री में गिरावट देखने को मिल रही है उससे यह तस्वीर और साफ हो जाती है कि यह गिरावट अभी जल्द थमने वाली नहीं है। ऑटो सेक्टर की बिक्री प्रभावित होने से कई लाखों लोगों की नौकरी गई और कई की नौकरी जाने का खतरा बना हुआ है। हाल ही में मारुति सुजुकी ने स्पष्ट किया था कि कांट्रेक्ट पर काम कर रहे लगभग 3000 कर्मचारियों को वो दोबारा नौकरी पर नहीं रख सकते। देखिए अगस्त महीने में वाहन निर्माता बड़ी कंपनियों की बिक्री में गिरावट की दर कुछ इस तरह रही...

ह्युंडई मोटर की बिक्री 9.45 प्रतिशत घटी
ह्युंडई मोटर इंडिया लिमिटेड की अगस्त में कुल बिक्री 9.54 प्रतिशत घटकर 56,005 वाहन रही। पिछले साल इसी अवधि में यह बिक्री 61,912 वाहन थी। कंपनी ने एक बयान में बताया कि समीक्षावधि में उसकी घरेलू बिक्री 16.58 प्रतिशत घटकर 38,205 वाहन रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 45,801 वाहन थी। इस दौरान कंपनी का निर्यात हालांकि 10.48 प्रतिशत बढ़कर 17,800 वाहन हो गया। पिछले साल अगस्त में यह 16,111 वाहन था।

टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की बिक्री में 58 प्रतिशत की गिरावट
घरेलू क्षेत्र की प्रमुख वाहन कंपनी टाटा मोटर्स के यात्री वाहनों की घरेलू बिक्री अगस्त में 58 प्रतिशत तक लुढ़क गयी। कंपनी ने पिछले 7,316 वाहनों की बिक्री की। टाटा मोटर्स ने बयान जारी कर कहा है कि कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 17,351 वाहनों की बिक्री की थी। बिक्री आंकड़ों पर टाटा मोटर्स के यात्री वाहन कारोबार के अध्यक्ष मयंक पारीक ने कहा कि बाजार में परिस्थितियां चुनौतीपूर्ण बनी हुई हैं लेकिन कंपनी खुदरा बिक्री को बेहतर करने की दिशा में काम कर रही है। 

उन्होंने कहा कि खुदरा बिक्री में 42 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गयी है। टाटा मोटर्स ने कहा है कि वाणिज्यिक वाहन खंड में कंपनी के वाहनों की कुल बिक्री पिछले महीने 45 प्रतिशत की गिरावट के साथ 21,824 इकाइयों पर रही। कंपनी ने पिछले साल अगस्त में 39,859 वाहनों की बिक्री की थी।

महिंद्रा एंड महिंद्रा की ट्रैक्टर बिक्री अगस्त में 17 प्रतिशत घटी
घरेलू वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की ट्रैक्टर बिक्री अगस्त महीने में 17 प्रतिशत घटकर 14,817 इकाई रह गई। इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी ने 17,785 ट्रैक्टर बेचे थे। महिंद्रा एंड महिंद्रा ने बयान में कहा कि घरेलू बाजार में कंपनी की ट्रैक्टर बिक्री 15 प्रतिशत घटकर 13,871 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 16,375 इकाई थी। माह के दौरान कंपनी का निर्यात 33 प्रतिशत घटकर 946 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 1,410 इकाई रहा था।

होंडा कार्स की बिक्री में 51 प्रतिशत का घाटा
होंडा कार्स इंडिया लि.(एचसीआईएल) की घरेलू बिक्री अगस्त महीने में 51.28 प्रतिशत घटकर 8,291 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 17,020 इकाई थी। माह के दौरान कंपनी ने 227 वाहनों का निर्यात भी किया। एचसीआईएल के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं निदेशक बिक्री एवं विपणन राजेश गोयल ने कहा कि उपभोक्ता धारणा कमजोर पड़ने से वाहन क्षेत्र में भारी गिरावट आई है। उन्होंने कहा कि यह स्थिति तब है जबकि वाहन क्षेत्र में ऊंची छूट दी जा रही है और यह कार खरीदने का अच्छा समय है। 

महिंद्रा एंड महिंद्रा की बिक्री अगस्त में 25 प्रतिशत गिरी
वाहन कंपनी महिंद्रा एंड महिंद्रा की कुल बिक्री अगस्त में 25 प्रतिशत गिरकर 36,085 वाहन रही। पिछले साल अगस्त में कंपनी के 48,324 वाहन बिके थे। कंपनी ने एक बयान में बताया कि अगस्त में उसकी घरेलू बिक्री 26 प्रतिशत गिरकर 33,564 वाहन रही जो पिछले साल इसी माह में 45,373 वाहन थी। समीक्षावधि में कंपनी का निर्यात 15 प्रतिशत घटकर 2,521 वाहन रह गया जो इससे पिछले साल इसी माह में 2,951 वाहन था। 

कार निर्माता कंपनी टोयोटा में 24 परसेंट की गिरावट देखने को मिली है। टोयोटा कंपनी इनोवा, कैमरी जैसी कार बनाती है।

मारुति की बिक्री 33 प्रतिशत घटी
देश की सबसे बड़ी कार कंपनी मारुति सुजुकी इंडिया की बिक्री अगस्त महीने में 32.7 प्रतिशत घटकर 1,06,413 वाहन रह गई। इससे पिछले साल के समान महीने में कंपनी की बिक्री 1,58,189 इकाई रही थी। कंपनी ने बयान में कहा कि अगस्त में उसकी घरेलू बाजार में बिक्री 34.3 प्रतिशत घटकर 97,061 इकाई रह गई, जो अगस्त, 2018 में 1,47,700 इकाई थी। कंपनी की मिनी कारों आल्टो और वैगल आर की बिक्री इस दौरान 71.8 प्रतिशत घटकर 10,123 वाहन रह गई। एक साल पहले समान महीने में यह आंकड़ा 35,895 इकाई का था। इसी तरह कॉम्पैक्ट वाहन खंड में कंपनी की बिक्री 23.9 प्रतिशत घटकर 54,274 इकाई रह गई, जो अगस्त, 2018 में 71,364 इकाई थी। 

इस खंड में स्विफ्ट, सेलेरियो, इग्निस, बलेनो और डिजाइर गाड़ियां आती हैं। कंपनी की मध्यम आकार की कार सियाज की बिक्री भी भारी गिरावट के साथ 1,596 इकाई पर आ गई। पिछले साल समान महीने में इसकी बिक्री 7,002 इकाई रही थी। हालांकि, समीक्षाधीन अवधि में कंपनी के यूटिलिटी वाहनों विटारा ब्रेजा, एस क्रॉस और अर्टिगा की बिक्री 3.1 प्रतिशत बढ़कर 18,522 इकाई पर पहुंच गई, जो एक साल पहले समान महीने में 17,971 इकाई थी। अगस्त में कंपनी का निर्यात 10.8 प्रतिशत घटकर 9,352 इकाई रह गया, जो एक साल पहले समान महीने में 10,489 इकाई था।

Web Title: Auto sector continues to witness slowdown domestic sales slump in August

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे