त्योहारी चमक के बाद फिर फीका हुआ ऑटो सेक्टर, नवंबर में भी लुढ़की बिक्री

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 10, 2019 03:25 PM2019-12-10T15:25:22+5:302019-12-10T15:25:22+5:30

एक तरफ तो वाहनों की बिक्री में लगातार गिरावट जारी है वहीं वाहन निर्माता कंपनियां जनवरी से कार और बाइक्स की कीमत बढ़ाने की तैयारी मे हैं।

Auto sales fall in November after festive spike | त्योहारी चमक के बाद फिर फीका हुआ ऑटो सेक्टर, नवंबर में भी लुढ़की बिक्री

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsसियाम के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनॉन ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में दो पहिया वाहनों की मांग में कमी आने से इनकी बिक्री में गिरावट आई है। वाहनों की बिक्री में सुधार के लिये 2020-21 के यूनियन बजट की तरफ भी लोगों की निगाहें हैं।

घरेलू बाजार में यात्री वाहनों की बिक्री नवंबर में 0.84 प्रतिशत की मामूली गिरावट के साथ 2,63,773 इकाई रह गई। नवंबर, 2018 में यात्री वाहनों की बिक्री 2,66,000 इकाई रही थी। भारतीय वाहन विनिर्माताओं के संगठन सियाम के आंकड़ों के अनुसार समीक्षाधीन महीने में घरेलू बाजार में कारों की बिक्री 10.83 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,60,306 इकाई रह गई, जो नवंबर, 2018 में 1,79,783 इकाई रही थी। 

इसी तरह मोटरसाइकिलों की बिक्री भी 14.87 प्रतिशत की गिरावट के साथ 8,93,538 इकाई रह गई, जो एक साल पहले समान महीने में 10,49,651 इकाई रही थी। नवंबर में दोपहिया की कुल बिक्री भी 14.27 प्रतिशत घटकर 14,10,939 इकाई रह गई, जो इससे पिछले वर्ष की समान अवधि में 16,45,783 इकाई रही थी। 

इसी तरह वाणिज्यिक (कॉमर्शियल) वाहनों की बिक्री 14.98 प्रतिशत घटकर 61,907 इकाई रह गई। माह के दौरान विभिन्न श्रेणियों में वाहनों की बिक्री 12.05 प्रतिशत घटकर 17,92,415 इकाई रह गई, जो नवंबर, 2018 में 20,38,007 इकाई रही थी। 

सियाम के डायरेक्टर जनरल राजेश मेनॉन ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में दो पहिया वाहनों की मांग में कमी आने से इनकी बिक्री में गिरावट आई है। इसके साथ राजेश ने कहा कि 2020-21 के यूनियन बजट में यदि इनकम टैक्स में कुछ छूट दी जाती है तो इससे पैसेंजर और कॉमर्शियल व्हीकल की मांग में सुधार आ सकता है।

Web Title: Auto sales fall in November after festive spike

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे