घट गया ऑटो पार्ट्स का कारोबार, एक लाख लोगों की नौकरियां गईं

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: December 6, 2019 04:58 PM2019-12-06T16:58:48+5:302019-12-06T16:58:48+5:30

हाल ही में मारुति सुजुकी ने भी कहा कि कलपुर्जों के महंगे होने से उन्हें कारों की कीमत बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। होंडा की बिक्री घट कर आधी हो गई है।

Auto component industry turnover dips 10 per cent in April-September 1 lakh temporary workers lose jobs | घट गया ऑटो पार्ट्स का कारोबार, एक लाख लोगों की नौकरियां गईं

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsवाहन कलपुर्जा उद्योग की वृद्धि वाहन उद्योग पर निर्भर करती है।चालू अवधि में वाहन उत्पादन में 15 से 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है।

वाहन कलपुर्जा उद्योग का कहना है कि उसका कुल कारोबार चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में 10 प्रतिशत गिर गया है और इस उद्योग में करीब एक लाख अस्थायी लोगों की नौकरियां जा चुकी हैं। कलपुर्जा विनिर्माताओं के संगठन आटोमोटिव कंपोनेंट मैन्यूफैक्चरसर्च एसोसिएशन (एक्मा) ने शुक्रवार को यहां कहा कि वाहन बाजार में गिरावट का असर कजपुर्जा बनाने वाली इकाइयों पर भी पड़ा है।

एक्मा के अनुसार चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में वाहन कलपुर्जा उद्योग ने कुल 1.79 लाख करोड़ रुपये का कारोबार किया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में इस उद्योग का कुल कारोबार 1.99 लाख करोड़ रुपये था। एक्मा ने बताया कि इस अवधि में कारोबार में नरमी का असर निवेश पर भी पड़ा है और उद्योग को दो अरब डॉलर तक के निवेश का नुकसान उठाना पड़ा है।

एक्मा के अध्यक्ष दीपक जैन ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘वाहन उद्योग लंबे समय से नरमी का सामना कर रहा है। पिछले एक साल से सभी श्रेणियों की कार बिक्री में गिरावट बनी हुई है।’’ उन्होंने कहा कि वाहन कलपुर्जा उद्योग की वृद्धि वाहन उद्योग पर निर्भर करती है और चालू अवधि में वाहन उत्पादन में 15 से 20 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गयी है जिसका वाहन कलपुर्जा उद्योग पर भी विपरीत प्रभाव पड़ा है।

जैन ने कहा कि पिछले साल अक्टूबर से इस साल जुलाई तक बहुत बड़ी संख्या में लोगों को नौकरी से निकाला गया है। उनके अनुसार इस अवधि में करीब एक लाख अस्थायी कर्मचारियों को काम से हटाना पड़ा है।

हाल ही में मारुति सुजुकी ने भी कहा कि कलपुर्जों के महंगे होने से उन्हें कारों की कीमत बढ़ाने पर मजबूर होना पड़ रहा है। इसके अलावा ऑटो मोबाइल सेक्टर में अक्टूबर माह के त्योहारी सीजन में तो थोड़ी बढ़त जरूर देखने को मिली लेकिन नवंबर के आंकड़ों के मुताबिक कारों की बिक्री में एक बार फिर जबरदस्त गिरावट देखी गई है। होंडा जैसी कंपनी की बिक्री 50 प्रतिशत तक घट कर आधी रह गई है।

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Auto component industry turnover dips 10 per cent in April-September 1 lakh temporary workers lose jobs

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Carकार