अप्रिलिया लॉन्च करेगा अपना सबसे सस्ता स्कूटर, इंटीग्रेटेड ऐप बनाता है इसे खास

By रजनीश | Published: April 19, 2019 07:32 PM2019-04-19T19:32:55+5:302019-04-19T19:32:55+5:30

इस स्कूटर में मोबाइल कनेक्टिविटी ऐप की फीचर दिया जाएगा, जिसकी सहायता से स्कूटर से जुड़ी सभी जानकारी मोबाइल फोन पर एक्सेस कर सकेंगे। इस ऐप से स्कूटर को खोजना आसान होगा। 

Affordable Aprilia Storm 125 Scooter To Be Launched Soon priced at Rs 65,000 | अप्रिलिया लॉन्च करेगा अपना सबसे सस्ता स्कूटर, इंटीग्रेटेड ऐप बनाता है इसे खास

अप्रीलिया स्टॉर्म 125 में 124.49cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है।

पियाजियो (Piaggio) जल्द ही भारतीय बाजार में सबसे सस्ता स्कूटर अप्रिलिया (Aprilia) लाने की तैयारी में है। Aprilia Storm 125 नाम से आने वाले इस स्कूटर की एक्स शोरूम कीमत 65,000 रुपये होगी। कंपनी इस स्कूटर को 2018 ऑटो एक्सपो में पेश कर चुका है। यह स्कूटर लॉन्च 2018 में होने वाला था लेकिन किसी वजह से लॉन्चिंग में देरी हो गई। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक यह स्कूटर मई महीने की शुरुआत में बाजार में आ सकता है। युवाओं को टारगेट करते हुए स्कूटर को स्पोर्टी लुक दिया गया है। ग्राहकों के लिए यह तीन ब्राइट कलर ऑप्शन के साथ 12-इंच अलॉय व्हील और चौड़े ऑफ रोड टायर्स मिलेंगे। 

फीचर्स 
इस स्कूटर में मोबाइल कनेक्टिविटी ऐप की फीचर दिया जाएगा, जिसकी सहायता से स्कूटर से जुड़ी सभी जानकारी मोबाइल फोन पर एक्सेस कर सकेंगे। इस ऐप से स्कूटर को खोजना आसान होगा। 

इमरजेंसी के लिए स्कूटर में एक पैनिक बटन भी दिया गया है। स्कूटर में दिए गए ऐप की मदद से पेट्रोल पंप और सर्विस स्टेशन खोजना भी आसान होगा। इस ऐप के जरिए सर्विस बुकिंग के लिए कस्टमर केयर से भी कनेक्ट कर सकते हैं।  

इंजन
अप्रीलिया स्टॉर्म 125 में 124.49cc, सिंगल-सिलिंडर इंजन दिया गया है। यह इंजन 7,250 rpm पर 9.51 bhp का पावर और 6,250 rpm पर 9.9 Nm टॉर्क जनरेट करता है। फ्रंट में डिस्क ब्रेक और रियर में ड्रम ब्रेक दिया गया है। बाजार में इस स्कूटर का मुकाबला TVS Ntorq 125 और Honda Grazia से माना जा रहा है। 

Web Title: Affordable Aprilia Storm 125 Scooter To Be Launched Soon priced at Rs 65,000

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Scooterस्कूटर