खत्म हुआ इंतजार, आ गई नई ह्युंडई क्रेटा, ताकत इतनी कि दो अफ्रीकन हाथियों के बराबर भार ले जाने में सक्षम

By रजनीश | Published: March 16, 2020 06:25 PM2020-03-16T18:25:29+5:302020-03-16T18:25:29+5:30

नई क्रेटा में एक खास बात इसका 'सुपरस्ट्रक्चर' मोनोकॉक निर्माण है। कार निर्माता कंपनी के मुताबिक, नई क्रेटा इतनी ताकतवर है कि यह दो बड़े अफ्रीकी हाथियों (लगभग 5,400 किलोग्राम) का वजन ले जाने में सक्षम है।

2020 Hyundai Creta launched in India, introductory price is Rs 9.99 lakh | खत्म हुआ इंतजार, आ गई नई ह्युंडई क्रेटा, ताकत इतनी कि दो अफ्रीकन हाथियों के बराबर भार ले जाने में सक्षम

6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वाला डीजल मॉडल 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। 

Highlightsनई ह्युडई क्रेटा E, EX, S, SX और SX(O),एसएक्स (ओ) वैरियंट में लॉन्च की गई है।नई ह्यूंदै क्रेटा की कीमत 9.99 से 17.20 लाख रुपये के बीच है। इस कार की टक्कर एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और जीप कंपास से होगी।

ह्युंडई कार की काफी ज्यादा लोकप्रिय कार रही क्रेटा के नए वर्जन का लंबे समय से इंतेजार था। सेकंड जेनरेशन ह्युंडई क्रेटा को आज भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया गया है। कंपनी ने अपनी लोकप्रिय एसयूवी कार को तय तारीख से एक दिन पहले लॉन्च किया है। पहले इस कार को 17 मार्च को लॉन्च किया जाना था। नई क्रेटा को तीन इंजन ऑप्शन और 5 वेरिएंट के साथ लॉन्च किया गया है। इस कार में भी ह्युंडई की कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी ब्लूलिंक दी गई है। खास बात यह है कि ह्युंडई ने इस कार को पेट्रोल और डीजल दोनों वैरियंट में लॉन्च किया है।  

इंजन 
ह्युडई क्रेटा E, EX, S, SX और SX(O),एसएक्स (ओ) वैरियंट में लॉन्च की गई है। नई क्रेटा में किआ सेल्टोस वाला इंजन ही इस्तेमाल किया गया है। कार 1.5-लीटर पेट्रोल, 1.5-लीटर डीजल और 1.4-लीटर टर्बो जीडीआई पेट्रोल इंजन के साथ आती है। ये सभी इंजन बीएस6 एमिशन नॉर्म्स के साथ आते हैं। 

इन तीनों ही इंजन के साथ 6-स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड दिया गया है। 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ सीवीटी ऑटोमैटिक गियरबॉक्स, 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स और 1.4-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। नई क्रेटा में लगे डीजल इंजन को 6-स्पीड टॉर्क कन्वर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलेगा। 

माइलेज
इस कार का 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स पेट्रोल मॉडल 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। कार के 7-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ मिलने वाले टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन में भी 16.8 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलेगा। 6 स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स वाला डीजल मॉडल 21.4 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देने में सक्षम है। 

ताकत
नई क्रेटा में एक खास बात इसका 'सुपरस्ट्रक्चर' मोनोकॉक निर्माण है। कार निर्माता कंपनी के मुताबिक, नई क्रेटा इतनी ताकतवर है कि यह दो बड़े अफ्रीकी हाथियों (लगभग 5,400 किलोग्राम) का वजन ले जाने में सक्षम है। इसका मतलब यह है कि सी-सेगमेंट एसयूवी बाजार में यह सबसे सुरक्षित उत्पादों में से एक है। 2020 हुंडई क्रेटा का सुपरस्ट्रक्चर 74.3 फीसदी एडवांस्ड उच्च शक्ति वाले इस्पात से बना है। 

फीचर्स
नई क्रेटा में 3.5 इंच का मोनो टीएफटी मल्टी इन्फॉर्मेशन डिस्प्ले, 7 इंच का इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, फ्रंट वेंटिलेटेड सीट, रिमोट इंजन स्टार्ट-स्टॉप, 8-स्पीकर वाला बोस का साउंड सिस्टम, 17 इंच डायमंड कट अलॉय वील्स,  ऑटो होल्ड फंक्शन वाले इलेक्ट्रिक पार्किंग ब्रेक और 6 एयरबैग्स जैसे फीचर्स क्रेटा के टॉप मॉडल में दिए जाएंगे। 

इसके अलावा ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स, ABS विद EBD, हाइट एडजस्टेबल ड्राइवर सीट, रिमोट लॉकिंग, प्रॉजेक्टर हेडलैंप्स, पावर अजस्टेबल ORVMs, रियर एसी वेंट्स, लेन चेंज इंडिकेटर, ब्लैक रेडियेटर ग्रिल, ड्यूल-टोन बंपर, सिल्वर B-C पिलर गार्निश मिलेंगे। इसके साथ नई क्रेटा में D-कट स्टीयरिंग विद टिल्ट एडजस्टमेंट, सीट बेल्ट रिमाइंडर, रियर पार्किंग सेंसर्स, स्पीड सेंसिंग डोर लॉक्स और हाई स्पीड अलर्ट जैसे सभी स्टैंडर्ड फीचर्स मिलेंगे। 

कीमत 
नई ह्यूंदै क्रेटा की कीमत 9.99 से 17.20 लाख रुपये के बीच है। इस कार की टक्कर एमजी हेक्टर, टाटा हैरियर और जीप कंपास से होगी। आपको बता दें ह्युंडई मोटर्स, किआ मोटर्स की पैरेंटल कंपनी है।

Web Title: 2020 Hyundai Creta launched in India, introductory price is Rs 9.99 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे