युवाओं के बीच लोकप्रिय बजाज की पल्सर बाइक्स हुईं महंगी, ये हैं सभी मॉडल्स की नई कीमतें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 12, 2020 11:42 AM2020-02-12T11:42:33+5:302020-02-12T12:14:43+5:30

बाइक निर्माता कंपनियों से लेकर चार पहिया वाहन निर्मता कंपनियां सभी अपने वाहनों को BS4 से BS6 में अपग्रेड कर रही हैं। कुछ कंपनियों ने अपने कई मॉडल अपग्रेड भी कर दिए हैं।

2020 bajaj pulsar bs6 range prices leaked booking open | युवाओं के बीच लोकप्रिय बजाज की पल्सर बाइक्स हुईं महंगी, ये हैं सभी मॉडल्स की नई कीमतें

प्रतीकात्मक फोटो

Highlightsपल्सर रेंज के भीतर आने वाली सबसे सस्ती बाइक पल्सर 125 नियॉन के BS6 मॉडल के ड्रम वेरियंट की कीमत 68,762 रुपये और डिस्क वेरियंट की 73,088 रुपये रखी गई है।इन दोनों ही वैरियंट की नई कीमत इनके BS4 वर्जन के मुकाबले क्रमश: करीब 5 हजार और 6,500 रुपये ज्यादा है।

युवाओं के बीच खासी लोकप्रिय बाइक पल्सर अब पहले के मुकाबले ज्यादा कीमत पर मिलेगी। बजाज ऑटो जल्द ही अपनी Pulsar रेंज की बाइक्स का BS6 मॉडल लॉन्च करने की तैयारी में है। कई शोरूम पर बीएस6 इंजन वाली पल्सर पहुंचने लगी हैं। लॉन्चिंग से पहले पल्सर रेंज की बाइक्स की कीमत भी लीक हो गई है। लीक के मुताबिक पल्सर रेंज के अंतर्गत आने वाली बाइक्स 12 हजार रुपये तक महंगी मिलेंगी। तो हम आपको बता रहे हैं कि पल्सर रेंज की बाइक्स की नई कीमत का क्या है अपडेट...

बजाज पल्सर 220F की नई कीमत
लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, BS6 इंजन वाली नई पल्सर 220F की कीमत 1,16,263 रुपये तय की गई है जबकि इसके पुराने BS4 मॉडल की कीमत लगभग 1,08,326 रुपये थी। पुरानी और नई बाइक्स में देखें तो इनमें लगभग 8 हजार रुपये का अंतर है। नई BS6 पल्सर 220एफ में कंपनी ने नए एग्जॉस्ट सिस्टम के साथ फ्यूल-इंजेक्शन सिस्टम दिया है। पुराने BS4 मॉडल वाली अधिकतर बाइक्स में कार्ब्यूरेटर सिस्टम दिया जाता रहा है।

पल्सर NS200 की नई कीमत
बजाज ने पल्सर NS200 को भी BS6 में अपग्रेड कर दिया है। इस नए इंजन वाली NS200 की कीमत 1.24 लाख रुपये बताई जा रही है जबकि इसके पुराने BS4 मॉडल की कीमत 1.14 लाख रुपये थी। नए और पुराने मॉडल के कीमत की तुलना करें तो नई NS200 लगभग 10 हजार रुपये महंगी हुई है। इस बाइक में 199.5cc, 4-वॉल्व, लिक्विड-कूल्ड इंजन के साथ ही इसमें भी फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम दिया गया है।

पल्सर 180F नियॉन की नई कीमत
पल्सर 180F नियॉन के BS6 मॉडल की कीमत 1.07 लाख रुपये है। BS4 मॉडल की तुलना में इस बाइक के नए मॉडल की कीमत करीब 11,400 रुपये बढ़ी है। इस बाइक को पिछले साल ही पल्सर 180 के रेग्युलर मॉडल की जगह लॉन्च किया गया था।

पल्सर 150 की नई कीमत
पल्सर 150 के नए BS6 इंजन वाले पल्सर 150 नियॉन की कीमत 85,920 रुपये, स्टैंडर्ड पल्सर 150 की कीमत 92,429 रुपये और पल्सर 150 ट्विन डिस्क की कीमत 96,563 रुपये बताई जा रही है। पुराने BS4 मॉडल के मुकाबले नियॉन की कीमत करीब 10 हजार और स्टैंडर्ड व ट्विन डिस्क वेरियंट की कीमत करीब 12 हजार रुपये बढ़ी है।

पल्सर रेंज के भीतर आने वाली सबसे सस्ती बाइक पल्सर 125 नियॉन के BS6 मॉडल के ड्रम वेरियंट की कीमत 68,762 रुपये और डिस्क वेरियंट की 73,088 रुपये रखी गई है। इन दोनों ही वैरियंट की नई कीमत इनके BS4 वर्जन के मुकाबले क्रमश: करीब 5 हजार और 6,500 रुपये ज्यादा है। बताई गई सभी कीमतें एक्स शोरूम कीमत है। ऑन रोड कीमत इन कीमतों से अलग होगी।

एक बात जो ध्यान रखने वाली है कि किसी भी कंपनी की बाइक्स को BS4 से BS6 में अपग्रेड किए जाने पर आपको कोई बड़े बदलाव दिखें या न दिखें लेकिन अधिकतर बाइक्स में आपको कार्ब्यूरेटर सिस्टम की जगह फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम जरूर दिखेगा।

Web Title: 2020 bajaj pulsar bs6 range prices leaked booking open

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे