टाटा ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक टिगोर कार, फेम-2 के तहत मिलेगी 1.62 लाख रुपये की छूट

By रजनीश | Published: June 28, 2019 03:43 PM2019-06-28T15:43:37+5:302019-06-28T15:43:37+5:30

टाटा की इलेक्ट्रिक टिगोर फिलहाल फ्लीट के लिए उपलब्ध है। अभी यह प्राइवेट लोगों के लिए उपलब्ध नहीं है।

2019 Tata Tigor EV Launched at rs 9.99 lakh after fame2 incentives | टाटा ने लॉन्च किया इलेक्ट्रिक टिगोर कार, फेम-2 के तहत मिलेगी 1.62 लाख रुपये की छूट

एक बार फुल चार्ज होने पर कार से 142 किलोमीटर तक सफर किया जा सकता है।

पर्यावरण प्रदूषण को ध्यान में रखते हुए सरकारों के बढ़ते दबाव के कारण वाहन निर्माता कंपनियों ने पेट्रोल पर निर्भरता ज्यादा बढ़ाई है और साथ ही इलेक्ट्रिक गाड़ियों के निर्माण की तरफ तेजी से बढ़ रहे हैं। इसी क्रम में टाटा मोटर्स ने अपनी सब-कॉम्पैक्ट सेडान टिगोर का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया है। इस इलेक्ट्रिक कार को टिगोर ईवी नाम दिया गया है।

Tigor EV कार XM और XT दो वेरियंट के साथ आती है। इनकी कीमत 9.99 लाख से 10.09 लाख रुपये रखी गई है। कार की इस कीमत में फेम-2 के तहत मिलने वाली 1.62 लाख रुपये की छूट (सब्सिडी) शामिल है।

हालांकि इलेक्ट्रिक टिगोर कार सिर्फ फ्लीट ऑपरेटर्स के लिए उपलब्ध है। इस कार को अभी प्राइवेट लोग नहीं खरीद सकते। 

इस कार के दोनों ही वैरियंट में ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, पावर विंडो, ऑडियो सिस्टम, हाइट अडजस्टेबल ड्राइवर सीट जैसे फीचर के साथ आती है।

टाटा मोटर्स की इस इलेक्ट्रिक कार में ड्युअल फ्रंट एयरबैग्स, एबीएस, रियर पार्किंग सेंसर्स जैसे सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। कार व्हाइट,ब्लू और सिल्वर कलर ऑप्शन के साथ आती है।

टिगोर इलेक्ट्रिक में 16.2kWh बैटरी के साथ आती है। यह 72V, 3 फेस AC इंडक्शन मोटर के जरिए 41hp का पावर और 105Nm टॉर्क जनरेट करता है। 

चार्जिंग सिस्टम की बात करें तो एसी वाल सॉकिट के जरिए कार को 6 घंटे में 80 परसेंट चार्ज किया जा सकता है जबकि इसके डीसी 15Kw चार्जर के जरिए 80 परसेंट बैटरी को 90 मिनट में चार्ज किया जा सकता है।

टाटा मोटर्स के मुताबिक एक बार फुल चार्ज होने पर कार को 142 किलोमीटर तक सफर किया जा सकता है। इसकी टॉप स्पीड 80 किलोमीटर प्रति घंटा है।

Web Title: 2019 Tata Tigor EV Launched at rs 9.99 lakh after fame2 incentives

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे