2018 Royal Enfield Classic Signals 350 भारत में लॉन्च, एबीएस से भी है लैस

By सुवासित दत्त | Published: August 28, 2018 01:42 PM2018-08-28T13:42:38+5:302018-08-28T13:42:38+5:30

2018 Royal Enfield Classic Signals 350 में 346 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है।

2018 Royal Enfield Classic Signals 350 ABS launched at Rs 1.62 lakh | 2018 Royal Enfield Classic Signals 350 भारत में लॉन्च, एबीएस से भी है लैस

2018 Royal Enfield Classic Signals 350 भारत में लॉन्च, एबीएस से भी है लैस

रॉयल एनफील्ड ने अपनी मशहूर बाइक Classic 350 के स्पेशल एडिशन को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। 2018 Royal Enfield Classic Signals 350 की पुणे में एक्स-शोरूम कीमत 1.62 लाख रुपये रखी गई है। इस बाइक को खासतौर पर इंडियन एयरफोर्स और आर्मी को समर्पित किया गया है। साथ ही इस बाइक को एबीएस से भी लैस किया गया है। 2018 Royal Enfield Classic Signals 350 कंपनी की भारत में पहली बाइक है जिसे डुअल-चैनल एबीएस से लैस किया गया है।

रॉयल एनफील्ड Interceptor 650 और Continental GT 650 के लॉन्चिंग का हुआ खुलासा

2018 Royal Enfield Classic Signals 350 दो मैट कलर (ब्लैक और ब्राउन) में उपलब्ध होगी। दोनों ही बाइक्स में ऑप्शन सैडल बैग, क्रैश गार्ड और बड़े विंड स्क्रीन लगाए गए हैं। बाइक के फ्यूल टैंक पर यूनिक सीरियल नंबर लिखा गया है। बाइक के रेट्रो अपील को बनाए रखने के लिए इसमें एग्जहॉस्ट मफलर, इंजन, रिम्स, हैंडलबार और हेडलाइट बेजल को ब्लैक कलर ट्रीटमेंट दिया गया है।

Royal Enfield Classic 350 Redditch एडिशन का रियर डिस्क ब्रेक वर्जन लॉन्च

2018 Royal Enfield Classic Signals 350 में 346 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 19.8 बीएचपी पावर और 28Nm टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स लगाया गया है। बाइक में 153mm रियर ड्रम यूनिट लगाया गया है।

Web Title: 2018 Royal Enfield Classic Signals 350 ABS launched at Rs 1.62 lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे