2018 Mercedes C-Class फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, कीमत 40 लाख रुपये से शुरू

By सुवासित दत्त | Published: September 21, 2018 12:25 PM2018-09-21T12:25:53+5:302018-09-21T12:25:53+5:30

2018 Mercedes C-Class का नया मॉडल पिछले मॉडल के मुकाबले 3 लाख रुपये सस्ती है।

2018 Mercedes C-Class Facelift Launched; Prices Start From Rs 40 Lakh | 2018 Mercedes C-Class फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, कीमत 40 लाख रुपये से शुरू

2018 Mercedes C-Class फेसलिफ्ट भारत में लॉन्च, कीमत 40 लाख रुपये से शुरू

मर्सिडीज़-बेंज़ ने अपनी मशूहर C-Class सेडान के अपडेटेड वर्जन को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। 2018 Mercedes C-Class फेसलिफ्ट तीन ट्रिम - C220d Prime, C220d Progressive और C300d AMG Line में उपलब्ध होगी। 2018 Mercedes C-Class फेसलिफ्ट शुरुआती कीमत 40 लाख रुपये से लेकर 48.50 लाख रुपये के बीच रखी गई है। 2018 Mercedes C-Class का नया मॉडल पिछले मॉडल के मुकाबले 3 लाख रुपये सस्ती है।

2018 Mercedes C-Class का मुकाबला Audi A4, BMW 3-Series और Volvo S60 से है। 2018 Mercedes C-Class में मामूली कॉस्मेटिक बदलाव किए गए हैं। साथ ही इस कार को नए कलर स्कीम में भी उतारा गया है। कार में नया एलईडी हेडलैंप, नया एलॉय व्हील इत्यादि लगाए गए हैं। कार को नए सिल्वर पेंट स्कीम में भी उतारा गया है।

2018 Mercedes C-Class में नया स्टीयरिंग व्हील, डुअल टचपैड कंट्रोल सिस्टम, 10.25 इंच हाई-रेजॉल्यूशन स्क्रीन और एक 12.3 डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल लगाया गया है। कार के टॉप एंड मॉडल में एक्टिव पार्किंग असिस्ट सिस्टम से भी लैस किया गया है।

2018 Mercedes C-Class फेसलिफ्ट 2.0-लीटर डीज़ल इंजन लगाया गया है। ये इंजन दो पावर आउटपुट - 194 बीएचपी, 400Nm और 245 बीएचपी और 500Nm टॉर्क देता है। इस इंजन को 9-स्पीड टॉर्क कंवर्टर ऑटोमेटिक यूनिट  से लैस किया गया है।

Web Title: 2018 Mercedes C-Class Facelift Launched; Prices Start From Rs 40 Lakh

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे