मारुति सुजुकी की अर्टिगा कार MPV कैटेगरी में बनी मार्केट लीडर, इनोवा क्रिस्टा को छोड़ा पीछे

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: July 29, 2019 11:15 AM2019-07-29T11:15:52+5:302019-07-29T11:15:52+5:30

मल्टी पर्पज व्हीकल कैटेगरी में कुछ समय पहले तक मार्केट लीडर रही इनोवा क्रिस्टा को मारुति सुजुकी की अर्टिगा कीमत और परफॉर्मेंस जैसी कई वजहों से कड़ा टक्कर दे रही है...

2018 Maruti Suzuki Ertiga Becomes The Best selling MPV In India | मारुति सुजुकी की अर्टिगा कार MPV कैटेगरी में बनी मार्केट लीडर, इनोवा क्रिस्टा को छोड़ा पीछे

प्रतीकात्मक फोटो

मारुति सुजुकी की सेकंड जेनरेशन अर्टिगा कार भारत में एमपीवी कैटेगरी में सबसे ज्यादा बिकने का रिकार्ड बनाया है। जून 2019 में मारुति सुजुकी ने 7567 अर्टिगा कार बेंची। जबकि सालभर पहले सिर्फ 4311 अर्टिगा कार ही बेंची जा सकी थी। इस हिसाब से अर्टिगा की बिक्री में 76 परसेंट की बढ़त है।

इसी समय इस कैटैगरी की कार में टोयोटा इनोवा क्रिस्टा लीडर थी। लेकिन इधर बीच उसकी बिक्री में 25 परसेंट की गिरावट दर्ज की गई है। पिछले साल इसी महीने में बेची गई 6426 इनोवा कार की तुलना में इस साल सिर्फ 4814 यूनिट कार ही बेची जा सकी हैं।

अर्टिगा की सफलता पर मारुति सुजुकी के मार्केटिंग एंड सेल्स डिपार्टमेंट के एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर शशांक श्रीवास्तव ने कहा कि अर्टिगा सेफ्टी, डिजाइन, स्टाइल और परफॉर्मेंस के दम पर लोगों का दिल जीतने में सफल रही है। नई अर्टिगा ने लॉन्च होने के 8 महीनों के भीतर एमपीवी कैटेगरी में मार्केट लीडर की पोजीशन हासिल कर लिया।

अर्टिगा की इस सफलता में सीएनजी वैरियंट वीएक्सआई का भी महत्वपूर्ण रोल रहा है जो कि 26.20 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का एवरेज प्रदान करती है।

Web Title: 2018 Maruti Suzuki Ertiga Becomes The Best selling MPV In India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे