2018 Maruti Suzuki Ciaz - जानें कार में किए गए 5 बड़े बदलावों के बारे में

By सुवासित दत्त | Published: August 21, 2018 10:57 AM2018-08-21T10:57:58+5:302018-08-21T10:57:58+5:30

Maruti Suzuki Ciaz के फेसलिफ्ट मॉडल का लंबे समय से भारतीय बाज़ार में इंतज़ार किया जा रहा था।

2018 Maruti Ciaz Facelift - 5 Major changes | 2018 Maruti Suzuki Ciaz - जानें कार में किए गए 5 बड़े बदलावों के बारे में

2018 Maruti Suzuki Ciaz - जानें कार में किए गए 5 बड़े बदलावों के बारे में

देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी मशहूर सेडान Ciaz के फेसलिफ्ट मॉडल को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। 2018 Maruti Suzuki Ciaz में कई कॉस्मेटिक और फीचर अपडेट किए गए हैं। ये कार 11 वेरिएंट और 4 ट्रिम में उपलब्ध होगी। 2018 Maruti Suzuki Ciaz के पेट्रोल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 8.19 लाख रुपये से लेकर 10.97 लाख रुपये और डीज़ल वर्जन की एक्स-शोरूम कीमत 9.19 लाख रुपये से लेकर 10.97 लाख रुपये के बीच रखी गई है। आइए, जानते हैं 2018 Maruti Suzuki Ciaz में किए गए 5 बड़े बदलवों के बारे में।

2018 Maruti Suzuki Ciaz भारतीय बाज़ार में लॉन्च, शुरुआती कीमत 8.19 लाख रुपये

- 2018 Maruti Suzuki Ciaz में सबसे बड़ा बदलाव इसके पेट्रोल इंजन में किया गया है। नई मारुति सुजुकी सियाज़ में नया 1.5-लीटर, 4-सिलिंडर K15B पेट्रोल इंजन लगाया गया है। इस इंजन ने पुराने मॉडल में इस्तेमाल होने वाले 1.4-लीटर इंजन को रिप्लेस किया गया है। नए इंजन को SHVS माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लैस किया गया है। ये इंजन 103 बीएचपी का पावर और 138Nm का टॉर्क देता है।

Maruti Suzuki DZire का स्पेशल एडिशन भारत में लॉन्च, कीमत 5.56 लाख रुपये

- कार के डीज़ल इंजन के स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। डीज़ल वर्जन में D13 1.3-लीटर इंजन लगा है जो 89 बीएचपी का पावर और 200Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल और 4-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का ऑप्शन दिया गया है। कंपनी के दावों के मुताबिक नई मारुति सियाज़ का पेट्रोल वर्जन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ 21.56 किलोमीटर प्रति लीटर और ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ 20.28 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देगा।

हिट कार बनाने वाली Maruti Suzuki की ये पांच कारें हुई थी जबरदस्त फ्लॉप

- कार के फ्रंट लुक के डिजाइन में बड़ा बदलाव किया गया है। 2018 Maruti Suzuki Ciaz में नया रेडिएटर ग्रिल, नया एलईडी हेडलैंप, एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट, नया बंपर लगाया गया है। इसके अलावा नई एलॉय व्हील, नया एलईडी रियर कॉम्बिनेशन लैंप भी लगाया गया है। 2018 Maruti Suzuki Ciaz 7 कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगी जिसे नेक्सा ब्लू, पर्ल सैंग्रिया रेड, पर्ल मिडनाइट ब्लैक, मेटैलिक मैग्मा ग्रे, मेटैलिक प्रीमियम सिल्वर, पर्ल मेटैलिक डिग्निटी ब्राउन और पीयर स्नो व्हाइट नाम दिया गया है।

- फीचर्स के हिसाब से भी 2018 Maruti Suzuki Ciaz पिछले मॉडल से ज्यादा एडवांस है। कार में फॉक्स वुड ट्रिम, नया इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, एडजस्टेबल हेडरेस्ट और क्रूज़ कंट्रोल लगाया गया है।

- पैसेंजर सेफ्टी के लिए भी कंपनी ने इस कार को काफी अपग्रेड किया है। 2018 Maruti Suzuki Ciaz में अब स्पीड अलर्ट सिस्टम, सीट बेल्ट रिमाइंडर (ड्राइवर और पैसेंजर के लिए) जैसे फीचर्स भी मिलेंगे। इसके अलावा कार में डुअल एयरबैग को स्टैंडर्ड फीचर में शामिल किया गया है। कार के टॉप-एंड ट्रिम में 6 एयरबैग लगाए गए हैं।

Web Title: 2018 Maruti Ciaz Facelift - 5 Major changes

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे