2018 Honda Aviator और Activa-i भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

By सुवासित दत्त | Published: July 26, 2018 06:09 PM2018-07-26T18:09:04+5:302018-07-26T18:09:04+5:30

2018 Honda Aviator में 109.19 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयरकूल्ड इंजन लगाया गया है।

2018 Honda Aviator and Activa-i Launched in India | 2018 Honda Aviator और Activa-i भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

2018 Honda Aviator और Activa-i भारत में लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया लिमिटेड ने गुरुवार को 2018 Honda Aviator और 2018 Honda Activa-i को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। 2018 Honda Aviator तीन वेरिएंट्स - Standard, Alloy Drum और Alloy Disc में उपलब्ध होंगे। 2018 Honda Aviator की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 55,157 रुपये रखी गई है। वहीं, 2018 Honda Activa-i की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 50,010 रुपये रखी गई है।

2018 Honda Aviator और 2018 Honda Activa-i के लॉन्च के मौके पर कंपनी के सीनियर वाइस प्रेसिडेंट (सेल्स एंड मार्केटिंग) यदुविंदर सिंह गुलेरिया ने कहा, 'होंडा भारत की मशहूर कंपनी है और लगातार अपने प्रोडक्ट को एडवांस बनाने की दिशा में प्रयासरत है। हमें पूरी उम्मीद है 2018 Honda Aviator और Activa-i के अपडेटेड वर्जन ग्राहकों को पसंद आएगी।'

2018 Honda Aviator को नए कलर स्कीम के अलावा कुछ नए फीचर्स के साथ लॉन्च किया गया है। 2018 Honda Aviator में एलईडी हेडलैंप और पोजिशन लैंप लगाया गया है। इसके अलावा इस स्कूटर में मेटर मफलर प्रोटेक्टर और नया इंस्ट्रूमेंट पैनल लगाया गया है।

2018 Honda Aviator में 109.19 सीसी, 4-स्ट्रोक, एयरकूल्ड इंजन लगाया गया है जो 8 बीएचपी का पावर देता है। इस स्कूटर की टॉप स्पीड 82 किलोमीटर प्रति घंटे है। स्कूटर के इंजन को V-Matic गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

Web Title: 2018 Honda Aviator and Activa-i Launched in India

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे