2018 Honda Activa-i पांच नए कलर ऑप्शन में लॉन्च, कीमत 50,010 रुपये

By सुवासित दत्त | Published: July 24, 2018 10:51 AM2018-07-24T10:51:43+5:302018-07-24T10:51:43+5:30

2018 Honda Activa-i के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं है।

2018 Honda Activa-i Launched With 5 New Colors; Priced At Rs 50,010 | 2018 Honda Activa-i पांच नए कलर ऑप्शन में लॉन्च, कीमत 50,010 रुपये

2018 Honda Activa-i पांच नए कलर ऑप्शन में लॉन्च, कीमत 50,010 रुपये

जापान की मशहूर टू-व्हीलर कंपनी होंडा ने 2018 Honda Activa-i को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया है। 2018 Honda Activa-i की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 50,010 रुपये रखी गई है। ये अपने पिछले मॉडल की कीमत के मुकाबले थोड़ी महंगी है। 2018 Honda Activa-i में कई छोटे-मोटे बदलाव किए गए हैं।

2018 Honda Navi भारतीय बाज़ार में लॉन्च, कीमत 44,775 रुपये

2018 Honda Activa-i का बाज़ार में मुकाबला TVS Scooty Zest, Hero Pleasure, Yamaha Ray Z और Suzuki Let's से है। अब ये स्कूटर 5 नए कलर ऑप्शन में उपलब्ध होगा जिसे कैंडी जैज़ी ब्लू, लश मैजेंटा मेटैलिक, इंपीरियल रेड मेटैलिक, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक और ऑर्किड पर्पल मेटैलिक नाम दिया गया है। इसके अलावा होंडा के अन्य स्कूटर्स की तरह इसमें फोर-इन-वन इग्निशन और सीट खोलने के लिए अलग से स्विच लगाया गया है। साथ ही इसमें मेटैलिक एग्जहॉस्ट मफलर, एक डुअल टोन एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल और नया फ्रंट हुक भी लगाया गया है।

2018 Honda CD 110 Dream DX ने दी बाज़ार में दस्तक, कीमत 48,641 रुपये

2018 Honda Activa-i के इंजन स्पेसिफिकेशन में कोई बदलाव नहीं है। इसमें 109 सीसी, एयर-कूल्ड, सिंगल-सिलिंडर इंजन लगा है जो 8 बीएचपी का पावर और 9Nm का टॉर्क देता है। स्कूटर में 10-इंच के 90/100-10 ट्यूबलेस टायर्स लगाए गए हैं। इस स्कूटर को CBS (Combined Braking System) से भी लैस किया गया है। 

Web Title: 2018 Honda Activa-i Launched With 5 New Colors; Priced At Rs 50,010

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे