2018 Datsun GO and GO+ ने रखा भारतीय बाज़ार में कदम, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

By सुवासित दत्त | Published: October 10, 2018 04:02 PM2018-10-10T16:02:30+5:302018-10-10T16:02:30+5:30

2018 Datsun GO का मुकाबला Maruti Suzuki Celerio और Tata Tiago जैसी कारों से है वहीं, 2018 Datsun GO+ का मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga से है।

2018 Datsun GO and GO+ Launched in India, price, features, specification | 2018 Datsun GO and GO+ ने रखा भारतीय बाज़ार में कदम, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

2018 Datsun GO and GO+ ने रखा भारतीय बाज़ार में कदम, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

डैटसन इंडिया ने आखिरकार 2018 Datsun GO and GO+ को भारतीय बाज़ार में लॉन्च कर दिया। ये दोनों ही कारों का अपडेटेड मॉडल है। 2018 Datsun GO की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3.29 लाख रुपये और 2018 Datsun GO+ की दिल्ली में एक्स-शोरूम कीमत 3.83 लाख रुपये रखी गई है।

करीब चार साल बाद इन दोनों कारों को अपडेट किया गया है। इस बार कंपनी ने नई उम्मीदों के साथ 2018 Datsun GO and GO+ को उतारा है। इन दोनों कारों में कई कॉस्मेटिक अपडेट्स के अलावा नए फीचर्स को भी शामिल किया गया है।

2018 Datsun GO and GO+ को दो नए कलर ऑप्शन में भी लॉन्च किया गया है जिसे 'Amber Orange' और 'Sunstone Brown'नाम दिया गया है। दोनों ही मॉडल्स में नया स्वेप्टबैक हेडलैंप और इंटिग्रेटेड टर्न सिग्नल लगाया गया है। साथ ही फ्रंट बंपर और एयर डैम में भी बदलाव किए गए हैं। इसके अलावा कार में एलईडी डे-टाइम रनिंग लाइट भी लगाई गई है। दोनों ही कारों में 14-इंच डायमंड कट एलॉय व्हील भी लगाया गया है।

कंपनी ने 2018 Datsun GO and GO+ की केबिन को भी अपडेट किया है। कंपनी ने कार के इंटीरियर को थोड़ा प्रीमियम बनाने की कोशिश की है। 2018 Datsun GO and GO+ में नए डैशबोर्ड के साथ साथ स्पोर्टी इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, प्रीमियम इंस्ट्रूमेंट पैनल, फर्स्ट इन सेगमेंट 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी लगाया गया है।

2018 Datsun GO and GO+ के इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इन दोनों कारों में 1.2-लीटर, 3-सिलिंडर पेट्रोल इंजन लगा है जो 67 बीएचपी का पावर और 104Nm का टॉर्क देता है। इस इंजन को 5-स्पीड गियरबॉक्स से लैस किया गया है।

2018 Datsun GO का मुकाबला Maruti Suzuki Celerio और Tata Tiago जैसी कारों से है वहीं, 2018 Datsun GO+ का मुकाबला Maruti Suzuki Ertiga से है। कंपनी ने 10 अक्टूबर से ही इन दोनों कारों की बुकिंग भी शुरू कर दी है।

Web Title: 2018 Datsun GO and GO+ Launched in India, price, features, specification

हॉट व्हील्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे