क्रिस्चियन कोलमैन ने 9.76 सेकेंड का समय निकाल जीता 100 मीटर रेस का गोल्ड, इतिहास का छठा सर्वश्रेष्ठ समय

By अभिषेक पाण्डेय | Published: September 29, 2019 10:42 AM2019-09-29T10:42:33+5:302019-09-29T10:50:35+5:30

Christian Coleman: अमेरिकी धावक क्रिस्चियन कोलेमैन ने 9.76 सेकेंड का समय निकालते हुए 100 मीटर रेस का गोल्ड मेडल जीत लिया है

World Athletics Championship: Christian Coleman wins 100m gold with 9-76 seconds timing | क्रिस्चियन कोलमैन ने 9.76 सेकेंड का समय निकाल जीता 100 मीटर रेस का गोल्ड, इतिहास का छठा सर्वश्रेष्ठ समय

क्रिस्चियन कोलमैन (बाएं) ने 9.76 सेकेंड के साथ जीती 100 मीटर रेस

Highlightsअमेरिका के क्रिस्टियन कोलमैन ने 100 मीटर रेस का गोल्ड जीताकोलमैन ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 9.76 सेकेेंड का समय निकाल किया कमाल

अमेरिका के क्रिस्चियन कोलमैन ने दोहा में शनिवार को वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 100 मीटर रेस जीत ली। फाइनल में गत चैंपियन अमेरिका के ही जस्टिन गैटलिन 0.13 सेकेंड से पिछड़कर सिल्वर और कनाडा के आंद्रेई डि ग्रासे ने 9.90 सेकेंड के साथ ब्रॉन्ज जीता।

फाइनल में कोलमैन ने 9.76 सेकेंड का समय निकाला, जो इस साल का सबसे तेज और कुल मिलाकर छठा सर्वकालिक सबसे तेज समय है। 100 मीटर की रेस का वर्ल्ड रिकॉर्ड 9.58 सेकेंड के साथ उसेन बोल्ट के नाम है। 

कोलमैन ने इतिहास का छठा सर्वश्रेष्ठ समय निकाल जीता खिताब

कोलमैन ने 100 मीटर रेस के पहले दौर में 9.98 सेकेंड का समय निकाला था। इसके बाद उन्होंने सेमीफाइनल में 9.88 सेकेंड का समय निकाला, जबकि उन्होंने फाइनल में अपना समय सुधारते हुए 9.76 सेकेंड के साथ गोल्ड जीत लिया।

कोलमैन(9.76 सेकेंड) से कम समय में 100 मीटर रेस पूरी करने वालों में उसेन बोल्ट (दो बार), टायसन गे, असाफा पावेल, योहान ब्लैक (शनिवार को फाइनल में पांचवें स्थान पर रहे थे) और जस्टिन गैटलिन (पूर्व वर्ल्ड चैंपियन, शनिवार को फाइनल में दूसरे स्थान पर रहे) ही शामिल हैं। 

23 वर्षीय कोलमैन एथलेटिक्स की दुनिया में नई सनसनी बनकर उभरे हैं, जो इससे पहले डोपिंग विवाद में भी घिर चुके हैं। उनके खिलाफ ऐंटी-डोपिंग मामले की वजह से दोहा में वर्ल्ड चैंपियनशिप में हिस्सा लेने के लिए उन्हें इसी महीने इजाजत मिली थी। इस ऐंटी-डोपिंग मामले से उन पर लंबा प्रतिबंध लग सकता था, लेकिन उसे तकनीकी आधार पर हटा लिया गया। 

Web Title: World Athletics Championship: Christian Coleman wins 100m gold with 9-76 seconds timing

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे