विश्व चैंपियन धाविका सलवा ईद नासेर डोपिंग मामले में निलंबित, महज 48.14 सेकंड में पूरी की थी 400 मीटर दौड़

By भाषा | Published: June 5, 2020 08:29 PM2020-06-05T20:29:22+5:302020-06-05T20:29:22+5:30

सलवा ईद नासेर ने दोहा में पिछले साल विश्व चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीता था...

Women's 400m world champion Salwa Eid Naser handed provisional suspension | विश्व चैंपियन धाविका सलवा ईद नासेर डोपिंग मामले में निलंबित, महज 48.14 सेकंड में पूरी की थी 400 मीटर दौड़

विश्व चैंपियन धाविका सलवा ईद नासेर डोपिंग मामले में निलंबित, महज 48.14 सेकंड में पूरी की थी 400 मीटर दौड़

महिलाओं की 400 मीटर विश्व चैंपियन सलवा ईद नासेर को डोपिंग परीक्षण के लिए खुद को उपलब्ध नहीं कराने की वजह से शुक्रवार को अनंतिम रूप से निलंबित कर दिया गया था।

‘एथलेटिक्स इंटिग्रिटी यूनिट’ ने बहरीन की इस धाविका पर अपने रहने के स्थान के बारे में जानकारी नहीं देने का आरोप लगाया है। नासेर अगर दोषी पायी गईं तो वह अगले साल होने वाले ओलंपिक से बाहर हो सकती है।

नासेर ने पिछले साल अक्टूबर 48.14 सेकंड के समय के साथ विश्व खिताब जीता था। यह 1985 के बाद से किसी भी महिला द्वारा लिया गया सबसे कम समय है।

खिलाड़ियों को अपने रहने के पते की जानकारी समय-समय पर देनी होती है ताकि प्रतियोगिता से बाहर औचक परीक्षण करने के लिए उनके नमूने लिये जा सके।

Web Title: Women's 400m world champion Salwa Eid Naser handed provisional suspension

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे