विश्व चैंपियन एलेक्स पुलिन की डूबने से मौत, 2 बार जीत चुके थे गोल्ड मेडल

By भाषा | Published: July 8, 2020 05:34 PM2020-07-08T17:34:16+5:302020-07-08T17:34:16+5:30

यह दुर्घटना पाम बीच पर स्थानीय समयानुसार सुबह लगभग 10 बजकर 40 मिनट पर हुई...

Two-time world champion snowboarder Alex Pullin dies in spearfishing accident | विश्व चैंपियन एलेक्स पुलिन की डूबने से मौत, 2 बार जीत चुके थे गोल्ड मेडल

विश्व चैंपियन एलेक्स पुलिन की डूबने से मौत, 2 बार जीत चुके थे गोल्ड मेडल

दो बार के विश्व स्नोबोर्ड चैंपियन और शीतकालीन ओलंपियन एलेक्स पुलिन की बुधवार को ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट पर डूबने से मौत हो गई। पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 32 साल के व्यक्ति को जब पानी से निकाला गया तो वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था और जीवनरक्षकों और आपात उपचार टीम द्वारा कृत्रिम सांस दिए जाने के बावजूद उसकी मौत हो गई। बाद में इस व्यक्ति की पहचान पुलिन के रूप में हुई।

पुलिन कृत्रिम चट्टान पर गोताखोरी कर रहे थे जब एक सर्फर ने उन्हें देखा। पुलिस ने बताया, ‘‘एक अन्य गोताखोर वहां मौजूद था और उन्होंने उसे समुद्र तल पर देखा और आप-पास के गोताखोरों का बुलाया, जिन्होंने जीवनरक्षकों के साथ मिलकर उसे बाहर निकाला। उसके पास ऑक्सीजन मास्क नहीं था। हमारा मानना है कि वह गोताखोरी कर रहा था और मछली पकड़ रहा था।’’

चंपी के नाम के मशहूर पुलिन ने 2011 में ला मोलिना और 2013 में स्टोनहैम में विश्व चैंपियनशिप में स्नोबोर्ड क्रॉस स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीते। वह 2014 सोचि शीतकालीन ओलंपिक में ऑस्ट्रेलिया के ध्वजवाहक थे।

Web Title: Two-time world champion snowboarder Alex Pullin dies in spearfishing accident

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे