मनु भाकर ने सीनियर और जूनियर टी20 स्पोर्ट्स पिस्टल ट्रायल जीते

By भाषा | Published: February 4, 2020 08:51 PM2020-02-04T20:51:18+5:302020-02-04T20:51:53+5:30

राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन हरियाणा की मनु दोनों वर्ग में क्वालीफिकेशन में 584 अंक के साथ शीर्ष पर रहीं।

Manu Bhaker wins Senior and Junior T2 Sports Pistol Trials | मनु भाकर ने सीनियर और जूनियर टी20 स्पोर्ट्स पिस्टल ट्रायल जीते

मनु भाकर ने सीनियर और जूनियर टी20 स्पोर्ट्स पिस्टल ट्रायल जीते

युवा स्टार निशानेबाज मनु भाकर ने मंगलवार को यहां शानदार प्रदर्शन करते हुए राइफल और पिस्टल स्पर्धा के राष्ट्रीय निशानेबाजी ट्रायल्स में महिला 25 मीटर पिस्टल और जूनियर 25 मीटर पिस्टल टी2 ट्रायल में स्वर्ण पदक जीते।

राष्ट्रमंडल खेलों की चैंपियन हरियाणा की मनु दोनों वर्ग में क्वालीफिकेशन में 584 अंक के साथ शीर्ष पर रहीं। उन्होंने फाइनल में 32 अंक के साथ सीनियर वर्ग का खिताब जीता। उन्होंने महाराष्ट्र की अभिदन्या अशोक पाटिल को पछाड़ा जिन्होंने 28 अंक जुटाए।

हरियाणा की ही गौरी श्योराण ने 24 अंक के साथ तीसरा स्थान हासिल किया। जूनियर फाइनल में मनु ने 30 अंक के साथ अपने ही राज्य की रिदम सांगवान को पछाड़ा। रिदम ने 27 अंक जुटाए। हरियाणा की ही विभूति भाटिया 25 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रहीं। मनु की तरह तोक्यो ओलंपिक का कोटा हासिल कर चुकी चिंकी यादव ने भी 582 अंक के साथ क्वालीफिकेशन में दूसरे स्थान पर रहते हुए फाइनल में जगह बनाई जहां वह पांचवें स्थान पर रहीं।

Web Title: Manu Bhaker wins Senior and Junior T2 Sports Pistol Trials

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे