लंबी दूरी की धाविका किरणजीत कौर पर लगा चार साल का बैन

By भाषा | Published: May 30, 2020 09:34 AM2020-05-30T09:34:59+5:302020-05-30T09:34:59+5:30

Kiranjeet Kaur: लंबी दूरी की धाविका किरणजीत कौर पर डोपिंग में पॉजिटिव पाए जाने के बाद उन पर चार साल का बैन लगा दिया गया है, उन्होंने पिछले साल टाटा स्टील कोलकाता 25के रेस जीती थी

Long-distance runner Kiranjeet Kaur handed four-year ban after being tested positive for doping | लंबी दूरी की धाविका किरणजीत कौर पर लगा चार साल का बैन

लंबी दूरी की धाविका किरणजीत कौर पर लगा चार साल का बैन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

नई दिल्ली: पिछले साल भारतीयों में टाटा स्टील कोलकाता 25के जीतने वाली लंबी दूरी की धाविका किरणजीत कौर पर विश्व एथलेटिक्स डोपिंग निरोधक एजेंसी ने प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के आरोप में चार साल का प्रतिबंध लगा दिया। राष्ट्रीय डोप जांच लेबोरेटरी पर विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी ने निलंबन लगा रखा है।

इसी वजह से कौर के नमूने दोहा में वाडा की अधिकृत लैब में भेजे गए थे। 32 वर्ष की कौर से टाटा स्टील कोलकाता 25के का शीर्ष पुरस्कार भी छीन लिया जायेगा । उनके प्रतिबंध की अवधि 15 दिसंबर से शुरू हो गई है जिस दिन उनके नमूने लिये गए थे। विश्व एथलेटिक्स ने 26 फरवरी को उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया था।

एथलेटिक्स नैतिकता ईकाई ने कहा,‘‘इस दौरान उसकी सभी स्पर्धाओं के नतीजे रद्द माने जायेंगे। उसके खिताब, पुरस्कार, पदक, इनामी राशि वापिस ले ली जाएगी।’’

कौर ने पिछले साल मार्च में पटियाला में फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 10000 मीटर का कांस्य पदक जीता था। उन्होंने 2018 में गुवाहाटी में राष्ट्रीय अंतर प्रांत चैम्पियनशिप में भी 5000 मीटर का रजत पदक जीता था। कौर ने कहा था कि उन्हें टायफाइड हुआ था और उन्होंने गांव में एक डॉक्टर की दी दवा ली थी। उन्हें नहीं पता था कि इसमें क्या है। 

Web Title: Long-distance runner Kiranjeet Kaur handed four-year ban after being tested positive for doping

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे