स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की धमाकेदार वापसी, 87.86 मीटर दूरी तक भाला फेंक ओलंपिक 2020 के लिए किया क्वॉलिफाई

By अभिषेक पाण्डेय | Published: January 29, 2020 11:45 AM2020-01-29T11:45:41+5:302020-01-29T11:45:41+5:30

Neeraj Chopra: भारत के स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने ओलंपिक 2020 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है, फेंका 87.86 मीटर की दूरी तक भाला

Javelin-thrower Neeraj Chopra qualifies for Tokyo 2020 Olympics with a throw of 87.86m | स्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा की धमाकेदार वापसी, 87.86 मीटर दूरी तक भाला फेंक ओलंपिक 2020 के लिए किया क्वॉलिफाई

नीरज चोपड़ा ने किया ओलंपिक 2020 के लिए क्वॉलिफाई

Highlightsस्टार जैवलिन थ्रोअर नीरज चोपड़ा ने किया ओलंपिक 2020 के लिए क्वॉलिफाईनीरज ने चोट से वापसी करते हुए फेंका 87.86 मीटर दूरी तक भाला

स्टार जैवलिन थ्रोअर (भाला फेंक) नीरज चोपड़ा ने टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वॉलिफाई कर लिया है। चोपड़ा ने कोहनी की चोट से लंबे समय बाद वापसी करत हुए दिल्ली में एथलेटिक्स सेंट्रल नॉर्थ ईस्ट मीटिंग में 87.86 मीटर दूरी तक भाला फेंकते हुए ये उपलब्धि हासिल की।

22 वर्षीय चोपड़ा चोट की वजह से 2019 का पूरा सीजन नहीं खेल पाए और उन्होंने मंगलवार को इंटरनेशनल इवेंट के दौरान ओलंपिक क्वॉलिफिकेशन के लिए जरूरी लक्ष्य का छुआ। 

अपनी उपलब्धि पर खुश हूं: चोपड़ा

पीटीआई की रिपोर्ट के मताबिक, '2018 कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियन गेम्स के गोल्ड मेडल विजेता चोपड़ा ने अपनी इस सफलता पर कहा, मैं परिणाम से खुश हूं क्योंकि मैं इस प्रतियोगिता में सीजन के लिए वॉर्म-अप की सोच से गया था। जब एक बार मैंने पहले तीन थ्रो में अच्छा किया (सभी 80 मीटर से ऊपर) तो मैंने चौथे प्रयास में और ज्यादा जोर लगाने का फैसला किया।'

इस इवेंट में एक और भारतीय रोहित यादव ने 77.61 मीटर दूरी तक भाला फेंका। 

नीरज चोपड़ा चोट की वजह से IAAF वर्ल्ड चैंपियनशिप, डायमंड लीग और एशियन चैंपियनशिप में भाग नहीं ले पाए थे। उनकी आखिरी बड़ी अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिता 2018 एशियन गेम्स थी, जहां उन्होंने 88.06 मीटर के राष्ट्रीय रिकॉर्ड के साथ गोल्ड मेडल जीता था। 

मई 2019 में हुई थी नीरज चोपड़ा की सर्जरी

चोट से उबरने के लिए चोपड़ा की मई 2019 में सर्जरी हुई थी और उनके पिछले साल राष्ट्रीय चैंपियनशिप में भाग लेने की संभावना थी, लेकिन भारतीय एथलेटिक्स संघ ने उन्हें इजाजत नहीं दी, ताकि उन्हें फिट होने के लिए और समय मिल सके।

केटी इरफान एथलेटिक्स से टोक्यो ओलंपिक 2020 के लिए क्वॉलिफाई करने वाले पहले भारतीय बने थे, जब वह मई 2019 में जापान के नोमी में एशियन रेस वॉकिंग चैंपियनशिप के 20किमी इवेंट में चौथे स्थान पर रहे थे।

वहीं भारतीय 4x400मी रिले टीम ने भी दोहा वर्ल्ड चैंपियनशिप में टॉप आठ में रहते हुए ओलंपिक के लिए क्वॉलिफाई कर लिया था। 

Web Title: Javelin-thrower Neeraj Chopra qualifies for Tokyo 2020 Olympics with a throw of 87.86m

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे