भारतीय एथलीट भावना जाट ने 20 किमी पैदल चाल में बनाया नया रिकॉर्ड, ओलंपिक के लिए किया क्वालिफाई

By भाषा | Published: February 15, 2020 01:52 PM2020-02-15T13:52:43+5:302020-02-15T13:52:43+5:30

भावना ने इस तरह पिछले साल अक्टूबर में बनाए गए 1:38.30 सेकेंड के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में काफी सुधार किया।

India's Bhawna Jat makes the Olympic cut in 20km race walk | भारतीय एथलीट भावना जाट ने 20 किमी पैदल चाल में बनाया नया रिकॉर्ड, ओलंपिक के लिए किया क्वालिफाई

भारतीय एथलीट भावना जाट ने 20 किमी पैदल चाल में बनाया नया रिकॉर्ड, ओलंपिक के लिए किया क्वालिफाई

Highlights भारतीय एथलीट भावना जाट ने 2020 ओलंपिक के लिये क्वालिफाई किया।राजस्थान की इस एथलीट ने 1:29.54 सेकेंड के समय से ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया।

भारतीय एथलीट भावना जाट ने शनिवार को रांची में राष्ट्रीय चैंपियनशिप की 20 किमी पैदल चाल स्पर्धा में नया राष्ट्रीय रिकॉर्ड बनाने के बाद 2020 ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया। राजस्थान की इस एथलीट ने 1:29.54 सेकेंड के समय से ओलंपिक के लिए क्वालिफाई किया, जिसका क्वालिफिकेशन समय 1:31.00 सेकेंड था।

भावना ने इस तरह पिछले साल अक्टूबर में बनाए गए 1:38.30 सेकेंड के अपने व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन में काफी सुधार किया। प्रियंका गोस्वामी 1:31.36 सेकेंड के समय से ओलंपिक कट से करीब से चूक गईं, जिसका आयोजन 24 जुलाई से नौ अगस्त तक तोक्यो में किया जाएगा।

उन्होंने 2018 में बेबी सौम्या के 1 घंटे 31.29 मिनट के नेशनल रिकॉर्ड को लगभग 2 मिनट के अंतर से ध्वस्त किया। हालांकि, प्रियंका गोस्वामी ने कुछ सेकंडों से क्वॉलिफाइ करने से चूक गईं। उन्होंने यहां 1:31.36 का समय निकाला।

Web Title: India's Bhawna Jat makes the Olympic cut in 20km race walk

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे