विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: शॉट पुटर तेजिंदर सिंह समेत धावक जिनसन जॉन्सन ने किया भारत को निराश

By भाषा | Published: October 4, 2019 12:07 PM2019-10-04T12:07:52+5:302019-10-04T12:07:52+5:30

तूर ग्रुप बी में सबसे पहले आये लेकिन ग्रुप ए से पहले ही आठ गोला फेंक एथलीट फाइनल दौर के क्वालीफाइंग मार्क 20.90 मीटर को पार कर चुके थे।

IAAF World C'ships Day 7: Jinson Johnson, Tejinder fail to make final in respective events | विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: शॉट पुटर तेजिंदर सिंह समेत धावक जिनसन जॉन्सन ने किया भारत को निराश

विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप: शॉट पुटर तेजिंदर सिंह समेत धावक जिनसन जॉन्सन ने किया भारत को निराश

भारत के गोला फेंक एथलीट तेजिंदर पाल सिंह तूर और 1500 मीटर धावक जिनसन जॉन्सन विश्व एथलेटिक्स चैम्पियनशिप में अपनी स्पर्धाओं के फाइनल्स में क्वालीफाई करने में असफल रहे और बाहर हो गये। दोनों एशियाई खेलों के स्वर्ण पदकधारी हैं।

24 साल के तूर ने सत्र के सर्वश्रेष्ठ प्रयास 20.43 मीटर से ग्रुप बी क्वालीफिकेशन दौर में आठवां स्थान हासिल किया और 34 प्रतिस्पर्धियों में 18वें स्थान पर रहे। जिनसन गुरूवार को पहले दौर की हीट में तीन मिनट 39.86 सेकेंड के समय से 10वें स्थान पर रहे। 43 धावकों में वह 34वां स्थान ही हासिल कर पाये।

तूर ग्रुप बी में सबसे पहले आये लेकिन ग्रुप ए से पहले ही आठ गोला फेंक एथलीट फाइनल दौर के क्वालीफाइंग मार्क 20.90 मीटर को पार कर चुके थे। पंजाब के इस एथलीट का व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 20.75 मीटर का है जो राष्ट्रीय रिकॉर्ड भी है।

तूर ने 20.43 मीटर से शुरुआत की लेकिन अगले प्रयास में फाउल कर बैठे। उनके ग्रुप के तीन प्रतिस्पर्धी पहले ही प्रयास में स्वत: क्वालीफाइंग मार्क को पार कर चुके थे जिससे उन पर दबाव बढ़ रहा था। तीसरे और अंतिम प्रयास में वह 19.55 मीटर की दूरी ही तय कर पाये और चैम्पियनशिप से बाहर हो गये।

मौजूदा विश्व चैम्पियन और 2016 रियो ओलंपिक के कांस्य पदकधारी थामस वॉल्श 21.92 मीटर के थ्रो से क्वालीफाइंग दौर में शीर्ष पर रहे। तूर ने जकार्ता 2018 एशियाई खेलों में स्वर्ण पदक जीता था। उन्होंने अप्रैल में 20.22 मीटर के थ्रो से एशिायई चैम्पियनशिप में भी पहला स्थान प्राप्त किया था।

भारत के 28 वर्षीय जिनसन ने पिछले महीने तीन मिनट 35.24 सेकेंड के समय से अपने राष्ट्रीय रिकॉर्ड को तोड़ा था। लेकिन वह विश्व चैम्पियनशिप में उसी ऊर्जावान प्रदर्शन को दोहराने में असफल रहे। वह एक के बाद एक प्रतिस्पर्धियों से पिछड़ते रहे और अंत में अपने सर्वश्रेष्ठ समय से चार सेकेंड ज्यादा का समय निकाल सके।

Web Title: IAAF World C'ships Day 7: Jinson Johnson, Tejinder fail to make final in respective events

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Indiaइंडिया