हिमा दास ने वर्ल्ड एथलेटिक्स में गोल्ड जीत रचा इतिहास, सोशल मीडिया में लगा बधाइयों का तांता

By अभिषेक पाण्डेय | Published: July 13, 2018 11:19 AM2018-07-13T11:19:37+5:302018-07-13T11:25:01+5:30

Hima das: 18 वर्षीय हिमा हास विश्व एथलेटिक्स के ट्रैक इवेंट में गोल्ड मेडल जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं

Hima das scripts history, congratulatory messages from PM Modi to Sehwag and Amitabh Bachchan | हिमा दास ने वर्ल्ड एथलेटिक्स में गोल्ड जीत रचा इतिहास, सोशल मीडिया में लगा बधाइयों का तांता

हिमा दास

नई दिल्ली, 13 जुलाई: भारत की 18 वर्षीय एथलीट हिमा दास ने अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल जीतते हुए नया इतिहास रच दिया है। हिमा ने गुरुवार को एआईएफएफ वर्ल्ड अंडर-20 एथलेटिक्स चैंपियनशिप की 400 मीटर रेस में 51.46 सेकेंड का समय निकालते हुए गोल्ड जीता। इसके साथ ही हिमा विश्व चैंपियनशिप के ट्रैक-इवेंट में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय बन गई हैं। 

इस युवा एथलीट की इस शानदार उपलब्धि पर बधाइयों का तांता लग गया है। हिमा को इस शानदार उपलब्धि पर राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से लेकर वीरेंद्र सहवाग, अमिताभ बच्चनस खेल मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौर समेत कई दिग्गज हस्तियों ने बधाई दी है। 

एक नजर डालिए हिमा को इस शानदार उपलब्धि पर मिली बधाइयों पर

पढ़ें: हिमा दास ने रचा इतिहास, बनीं वर्ल्ड चैंपियनशिप के ट्रैक इवेंट में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय











हिमा अप्रैल में गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों की 400 मीटर स्पर्धा में तत्कालीन भारतीय अंडर-20 रिकॉर्ड 51.32 सेकेंड के समय के साथ छठे स्थान पर रही थीं। हाल ही में गुवाहाटी में हुई राष्ट्रीय अंतर राज्य चैंपियनशिप में उन्होंने 51.13 सेकेंड के साथ अपने रिकॉर्ड में सुधार किया था।

हिमा दास ने रचा इतिहास, बनीं विश्व जूनियर एथलेटिक्स में गोल्ड जीतने वाली पहली भारतीय महिला
https://www.lokmatnews.in/athletics/hima-das-becomes-first-indian-women-to-win-a-gold-in-world-athletic-track-event-ever/?utm_source=Facebook&utm_medium=Social

हिमा मौजूदा अंडर-20 सत्र में सर्वश्रेष्ठ समय निकालने के कारण यहां खिताब की प्रबल दावेदार थीं। वह अप्रैल में गोल्ड कोस्ट में हुए राष्ट्रमंडल खेलों की 400 मीटर स्पर्धा में तत्कालीन भारतीय अंडर-20 रिकॉर्ड 51.32 सेकेंड के समय के साथ छठे स्थान पर रही थीं। इसके बाद गुवाहाटी में हाल में राष्ट्रीय अंतर राज्य चैंपियनशिप में उन्होंने 51.13 सेकेंड के साथ अपने इस रिकॉर्ड में सुधार किया।

Web Title: Hima das scripts history, congratulatory messages from PM Modi to Sehwag and Amitabh Bachchan

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे