Coronavirus: खेल मंत्रालय का ऐलान, कोविड-19 रोकने के चलते साइ सेंटर का होगा इस रूप में इस्तेमाल

By भाषा | Published: March 22, 2020 03:50 PM2020-03-22T15:50:47+5:302020-03-22T15:50:47+5:30

खेल सचिव राधेश्याम जुलानिया ने पीटीआई से कहा, ‘‘हां, स्वास्थ्य मंत्रालय के कहने के बाद हमने अपने केंद्रों को पृथक सुविधाओं के रूप में उपयोग करने की अनुमति देने का फैसला किया है।

Coronavirus: SAI centres to be used as quarantine facilities to tackle coronavirus: Sports Ministry | Coronavirus: खेल मंत्रालय का ऐलान, कोविड-19 रोकने के चलते साइ सेंटर का होगा इस रूप में इस्तेमाल

Coronavirus: खेल मंत्रालय का ऐलान, कोविड-19 रोकने के चलते साइ सेंटर का होगा इस रूप में इस्तेमाल

खेल मंत्रालय ने रविवार को कहा कि कोविड-19 महामारी के कारण बंद पड़े भारतीय खेल प्राधिकरण (साइ) केंद्रों का उपयोग इस घातक बीमारी के रोगियों के लिये पृथक केंद्रों के रूप में किया जाएगा। साइ के क्षेत्रीय केंद्रों, स्टेडियमों और हॉस्टल का पृथक केंद्रों के रूप में उपयोग करने का फैसला स्वास्थ्य मंत्रालय के आग्रह के बाद किया गया।

खेल सचिव राधेश्याम जुलानिया ने कहा, ‘‘हां, स्वास्थ्य मंत्रालय के कहने के बाद हमने अपने केंद्रों को पृथक सुविधाओं के रूप में उपयोग करने की अनुमति देने का फैसला किया है। यह महामारी है और सभी साइ केंद्र सार्वजनिक संपत्ति हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह संकट की स्थिति है और सरकार को जिस तरह के भी सहयोग की जरूरत पड़ेगी हम उसे उपलब्ध कराने के लिये तैयार हैं।’’

जुलानिया ने हालांकि यह स्पष्ट नहीं किा कि स्वास्थ्य मंत्रालय कब इन केंद्रों का उपयोग पृथक केंद्र के तौर पर करेगा। साइ के राष्ट्रीय राजधानी में दस क्षेत्रीय केंद्र और पांच स्टेडियम हैं। सकारी अनुमान के अनुसार इनका उपयोग कम से कम 2000 लोगों के लिये पृथक केंद्र के तौर पर किया जा सकता है।

Web Title: Coronavirus: SAI centres to be used as quarantine facilities to tackle coronavirus: Sports Ministry

एथलेटिक्स से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे